मुंबई। Housefull 5 Box Office Day 13: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, मगर दूसरे हफ्ते में रफ्तार काफी कम हो गई है। 6 जून 2025 को फिल्म दो अलग-अलग क्लाइमैक्स (हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी) के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने 13 दिनों में ठीकठाक कलेक्शन कर लिया है।
13 दिनों में 174 करोड़ कमाये
13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3.20 करोड़ और जोड़े, जिसके साथ इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों का नेट कलेक्शन (Housefull 5 Box Office Day 13) 174.09 करोड़ हो गया है। फिल्म ने सुबह के शो से शाम तक औसतन 9.16% की ऑक्युपेंसी दर्ज की।
सुबह के शो में 5.63%, दोपहर में 10.71%, शाम में 9.73%, और रात के शो में 10.55% की ऑक्युपेंसी रही। कलेक्शंस बढ़ाने के लिए मेकर्स ने वीकेंड से पहले एक टिकट पर एक फ्री का ऑफर दे दिया है।
यह भी पढे़ं: Friday Releases: इस शुक्रवार अकेले नहीं आमिर खान, इन साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से लेनी होगी टक्कर
फिल्म की दिन-प्रतिदिन की कमाई इस प्रकार रही:
पहला हफ्ता:
- Day 1 (शुक्रवार): 24.35 करोड़ रुपये
- Day 2 (शनिवार): 32.38 करोड़ रुपये
- Day 3 (रविवार): 35.10 करोड़ रुपये
ओपनिंग वीकेंड: 91.83 करोड़ रुपये
- Day 4 (सोमवार): 13.15 करोड़ रुपये
- Day 5 (मंगलवार): 11.70 करोड़ रुपये
- Day 6 (बुधवार): 9.40 करोड़ रुपये
- Day 7 (गुरुवार): 7.50 करोड़ रुपये
फर्स्ट वीक: 133.58 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता:
- Day 8 (शुक्रवार): 6.60 करोड़ रुपये
- Day 9 (शनिवार): 10.21 करोड़ रुपये
- Day 10 (रविवार): 12.30 करोड़ रुपये
दूसरा वीकेंड: 29.11 करोड़
- Day 11 (सोमवार): 3.80 करोड़ रुपये
- Day 12 (मंगलवार): 4.40 करोड़ रुपये
- Day 13 (बुधवार): 3.20 करोड़ रुपये
पहले वीकेंड में फिल्म ने 91.83 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की और पहले हफ्ते में यह 133.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
स्टार कास्ट और कहानी का योगदान
‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, दारा सिंह, जैकलिन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और निकितिन धीर ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
फिल्म की कहानी एक शानदार क्रूज जहाज पर सेट है, जहां एक अरबपति की हत्या के बाद तीन लोग अपने को ‘जॉली’ बताकर उसकी संपत्ति के दावेदार बनते हैं। इस रहस्यमयी हास्य थ्रिलर ने दर्शकों को बांधे रखा, और दो अलग-अलग अंत ने इसे और आकर्षक बना दिया।
चुनौतियां और भविष्य
फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं, जिसमें कुछ ने इसे सेक्सिज्म और कमजोर स्क्रिप्ट के लिए आलोचना की, जबकि अन्य ने इसके हास्य और स्टार पावर की तारीफ की। 20 जून 2025 को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज होने से कॉम्पिटीशन बढ़ सकता है, जिससे स्क्रीन शेयर और कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। साथ ही, हॉलीवुड फिल्म 28 ईयर्स लेटर भी असर डाल सकती है।
फिर भी, ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि अगर फिल्म वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह 200 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर सकती है। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है।