Hrithik Roshan VS NTR Junior: ‘वॉर 2’ में क्या थी अयान मुखर्जी की सबसे बड़ी चुनौती? डायरेक्टर ने किया खुलासा

Hrithik Roshan Vs Junior NTR in War 2. Photo- screenshots

मुंबई। Hrithik Roshan VS NTR Junior: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में आई हैं, जब दो बड़े सितारों को पर्दे पर आमने-सामने लाया गया हो। ऐसे समय में लेखक और निर्देशक की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है कि दोनों कद्दावर कलाकारों के किरदार उनकी इमेज के अनुरूप हों।

अगर, यह संतुलन बिगड़ा तो फिल्म की लय बिगड़ सकती है और लय बिगड़ी तो फिल्म भरभरा कर गिर सकती है। रिस्क यह भी होता है कि किसी एक सितारे को दूसरे से कमतर दिखाया तो उसके फैंस नाराज हो सकते हैं। लेखन में यह संतुलन होना सबसे जरूरी है।

यशराज फिल्म्स की वॉर 2 की शूटिंग के समय निर्देशक अयान मुखर्जी ऐसी ही दुविधा का सामना करते रहे। इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के सुपर सितारे ऋतिक रोशन और तेलुगु सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर हीरो और विलेन के किरदार में हैं।

Hrithik Roshan VS NTR Junior– सबसे बड़ी चुनौती

अयान के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी इन दोनों सितारों के कद के अनुसार, इन्हें स्क्रीन प्रेजेंस देना रही। अयान ने बताया कि उन्होंने पूरी तरह से वॉर 2 की कहानी को गढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि वह चाहते थे कि फिल्म में ऐसा टकराव हो, जो भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों को आमने-सामने लाने को जस्टिफाई करे।

यह भी पढ़ें: Krrish 4 Confirmed: आज की सबसे बड़ी खबर! कृष 4 से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, पापा राकेश ने किया एलान

अयान कहते हैं, “वॉर 2 जैसी एक अत्यंत सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और इस पर अपनी छाप छोड़ना भी। मैंने वॉर 2 को डायरेक्ट करने को एक दिलचस्प अवसर के रूप में देखा, जिसके जरिए मैं पहली फिल्म को ट्रिब्यूट दे सकूं।

अगर ऐसा न हो तो इस तरह की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में मजा नहीं आता। निर्देशक के तौर पर मुझे ईमानदारी से कहना है कि मैंने खुद को पूरी तरह इस अनुभव में डुबो दिया, ताकि दर्शकों को एक नये सफर पर ले जा सकूं, जो उनकी भूख बढ़ा दे।”

एक्शन दृश्यों में लगा सबसे अधिक समय

वह आगे कहते हैं, “वॉर 2 की हर एक चीज को बहुत सोच-समझकर प्लान किया गया है, ताकि थिएट्रिकल अनुभव को अगले स्तर पर ले जाया जा सके। सबसे ज्यादा समय हमने एक्शन सीन और कहानी, खासकर उस टकराव को रचने में लगाया, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच आमने-सामने की टक्कर को देखने लायक बना सके।”

अयान इतने बड़े स्तर पर पहली बार कोई एक्शन फिल्म निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने माइथोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ब्रह्मास्त्रा पार्ट 1- शिवा निर्देशित की है, मगर उसमें वीएफएक्स की भूमिका ज्यादा अहम है। दो कद्दावर कलाकारों को आमने-सामने वो पहली बार लेकर आ रहे हैं।

अयान पर यशराज फिल्म्स का यह बहुत बड़ा दांव है, क्योंकि वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। अयान को उस लकीर को छोटा करना होगा। वॉर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह जूनियर एनटीआर का हिंदी सिनेमा में डेब्यू भी है।

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, पठान और वॉर के बाद वॉर 2 यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है।