Tanvi The Great: न्यूयॉर्क में अनुपम खेर की फिल्म देखने पहुंचे Robert DeNiro, गदगद एक्टर बोले- मेरे पूरे करियर की हाइलाइट!

Anupam Kher with the legend Robert DeNiro. Photo- Instagram/AnupamKher

मुंबई। Tanvi The Great: अनुपम खेर ने अपने अभिनय के दम पर ना सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। हॉलीवुड फिल्मों और शोज में अनुपम नजर आते रहे हैं। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कुछ अच्छे दोस्त भी बनाये हैं।

दुनिया के बेहतरीन कलाकारों में से एक रॉबर्ट डीनीरो अनुपम के करीबी माने जाते हैं। अनुपम और रॉबर्ट की नजदीकियों की मिसाल बनी तन्वी द ग्रेट की न्यूयॉर्क में आयोजित स्क्रीनिंग, जिसमें गॉडफादर एक्टर ने शिरकत की।

अभी तक शॉक में हूं- अनुपम खेर

अनुपम ने इन लम्हों को सोशल मीडिया में साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में इसे अपने करियर की हाइलाइट बताया। अनुपम ने लिखा- ”न्यूयॉर्क में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तन्वी द ग्रेट के प्रीमियर में शामिल हुए। कोई एक्टर या डायरेक्टर ईश्वर से इससे ज्यादा क्या मांग सकता है।

मेरी प्रिय टिफनी और मिस्टर रॉबर्ट डीनीरो प्रीमियर में आने के लिए शुक्रिया। बड़ी आसानी से यह मेरे पूरे करियर की एक हाइलाइट है। मैं अभी भी हैरान हूं। लेकिन, कहते हैं ना, कुछ भी हो सकता है। जय माता की।”

यह भी पढ़ें: Tanvi The Great: कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद भारत में इस दिन रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म

बता दें, न्यूयॉर्क में इन दिनों न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल चल रहा है, जिसमें तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर रखा गया। इस फिल्म का निर्माण-निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। साथ ही एक किरदार भी निभाया है।

अनुपम की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म Tanvi The Great

तन्वी की भूमिका में डेब्यूटेंट शुभांगी हैं, जबकि जैकी श्रॉफ, बमन ईरानी, नासर, करन टैकर, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ब्रिटिश एक्टर इएन ग्लेन भी एक अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इससे पहले कान फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म (Tanvi The Great) का प्रीमियर हो चुका है। अनुपम खेर की यह दूसरा डायरेक्टोरियल फिल्म है। उन्होंने 2002 में आई ओम जय जगदीश से निर्देशकीय पारी शुरू की थी।

तन्वी द ग्रेट से पहले अनुपम, अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो…इन दिनों में दिखेंगे, जो 4 जुलाई को आ रही है।