Dil Thaam Ke Song: लटके-झटके लेकर ‘मालिक’ के जश्न में शामिल हुईं हुमा कुरैशी, मगर ‘आज की रात…’ वाली बात नहीं बनी!

Dil Thaam Ke song from Maalik out. Photo- Instagram

मुंबई। Dil Thaam Ke Song: किसी फिल्म में आइटम सॉन्ग इसलिए डाला जाता है, ताकि कहानी में एक अहम मोड़ पर पहुंच चुकी सिचुएशन और मूड को अपलिफ्ट किया जा सके। यह आइटम सॉन्ग फिल्म के कथ्य को आगे खिसकाने का काम करते हैं। साथ ही, प्रमोशंस का अहम टूल बनते हैं।

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक में भी एक आइटम सॉन्ग दिल थाम के है, जो हमा कुरैशी पर फिल्माया गया है। गाना शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने को रश्मीत कौर और राणा मजूमदार ने अपनी आवाज दी है।

गाने के लिए 16 घंटें से ज्यादा शूटिंग की

गाने के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, “एक साथ कई फिल्मों और शूट्स के बीच, ये गाना मेरे लिए केक पर चेरी की तरह था। डांस करना मुझे बहुत पसंद है तो जब मुझसे इसके बारे में बात की गई तो मेरा जवाब तुरंत हां था।

दिल थाम के पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत मजेदार रहा और दर्शक मुझे एक सुपर मस्ती भरे अवतार में देखने वाले हैं। शूट के आखिरी दिन चीजें थोड़ी उलझ गई थीं… और मैंने 16 घंटे से ज्यादा शूटिंग की, लेकिन ये पूरी तरह से इसके लायक था। अपने प्यारे दोस्त राज के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है।

यह भी पढ़ें: Naamumkin Song Out: मानुषी छिल्लर बनीं ‘मालिक’ के दिल की धड़कन, ‘नामुमकिन’ गाने में सामने आई पहली झलक

कैसा है Dil Thaam Ke गाना?

हुमा की बातों से लगता है कि गाने पर उन्होंने काफी मेहनत की है। मगर, दिल थाम के गाना सुनते हुए वो झटका नहीं लगता, जो स्त्री के ‘आज की रात’ गाने को सुन और देखकर लगा या इसी साल रिलीज हुई आजाद के ऊई अम्मा गाने को सुनकर महसूस हुआ था। यह फिल्म फ्लॉप थी, मगर राशा थडानी पर फिल्माया गाना अभी भी कानों में गूंजता है और देखने में अच्छा लगता है।

दिलचस्प बात यह है कि ‘आज की रात’ गाने का संगीत सचिन-जिगर ने ही दिया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सचिन-जिगर वो बीट्स नहीं ला पाये। हालांकि, अमिताभ ने अपनी पंक्तियों में वही अंदाज पकड़ने की कोशिश की है।

ऐसा नहीं कि दिल थाम के गाने में वो तत्व नहीं हैं, जो आइटम सॉन्ग को लोकप्रिय बनाते हैं, मगर वो सारे तत्व मिलकर असर पैदा करने में सफल नहीं हुए। हुमा कुरैशी अच्छी दिख रही हैं, मगर उनके स्टेप्स बेहद साधारण हैं और उनमें मौलिकता की कमी दिखती है। एक-दो जगहों पर कोरियोग्राफी आज की रात गाने से प्रेरित लगती है।

कब रिलीज होगी मालिक?

मालिक का टीजर पहले ही लाखों व्यूज़ पार कर चुका है और इसके रोमांचक टोन, बोल्ड अंडरवर्ल्ड सेटिंग और राजकुमार राव के दमदार अवतार के लिए इसे खूब तारीफ मिल रही है। हाल ही में मानुषी छिल्लर के फिल्म के कास्ट में शामिल होने की खबर ने इसकी हाइप को और बढ़ा दिया है।

पुलकित द्वारा निर्देशित और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी द्वारा निर्मित, मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।