Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: पहले दिन सितारे आसमान पर, आमिर खान की फिल्म ने की ठोस शुरुआत

Sitaare Zameen Par box office collection day 1. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने पहले दिन कयासों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए ठोस शुरुआत की है। यह उन फिल्मों में शामिल है, जो एकदम से भीड़ नहीं जुटातीं, बल्कि धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी से आगे बढ़ती हैं। फिल्म की पहले दिन कमाई डबल डिजिट रही है।

इवनिंग ऑक्युपेंसी में दिखा माउथ पब्लिसिटी का असर

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सितारे जमीन पर के मॉर्निंग शोज कुछ खास नहीं रहे, मगर जैसे-जैसे फिल्म के रिव्यूज और सोशल मीडिया रिएक्शंस आने शुरू हुए शाम के कलेक्शंस पर इसका असर दिखा। दिल्ली-एनसीआर में मॉर्निंग आक्युपेंसी लगभग 19 फीसदी रही, जो इवनिंग शोज में 27 फीसदी तक पहुंच गई।

सबसे बड़ी जम्प चेन्नई में देखी गई, जहां 8 फीसदी की मॉर्निंग ऑक्युपेंसी 33 फीसदी की इवनिंग ऑक्युपेंसी में बदल गई। कई अन्य सेंटर्स पर यह ट्रेंड देखने को मिला। चंडीगढ़ में भी सुबह के शोज की 15 फीसदी ऑक्युपेंसी शाम को 28 फीसदी में बदल गई।

यह भी पढे़ं: Sitaare Zameen Par Review: ‘तारे’ जैसी नहीं ‘सितारे’… ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के बीच डोलती आमिर खान की फिल्म

Sitaare Zameen Par को पहले दिन मिले 10 करोड़

कुल मिलाकर सितारे जमीन पर का पहला दिन डीसेंट रहा और फिल्म के साइज को देखते हुए इसकी ओपनिंग अच्छी रही। ट्रेड जानकारों का अनुमान है कि आमिर खान की फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ (Sitaare Zameen Par Box Office Day 1) की कमाई की है, जो रिलीज से पहले लगे कयासों से कहीं ज्यादा है।

उम्मीद की जा रही थी कि सितारे जमीन पर पहले दिन 6-7 करोड़ कमा सकती है। आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने 11.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर लाइफ टाइम कलेक्शन में फिल्म फ्लॉप रही थी। इसलिए, सितारे जमीन पर के लिए अभी इंतजार करना होगा।

लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले सितारे जमीन पर ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म है। इसे ज्यादातर क्रिटिक्स ने अच्छी रेटिंग दी है। माउथ पब्लिसिटी भी फिल्म के फेवर में ही है। बहुत कुछ इस वीकेंड पर निर्भर करेगा।

आमिर खान को मिली 2025 की छठी बेस्ट ओपनिंग

साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों की ओपनिंग देखें तो टॉप 10 की लिस्ट में सितारे जमीन पर छठे स्थान पर आ गई है। सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से बेहतर ओपनिंग फिल्म ने ली है।

1- छावा- 33.10 करोड़

2- सिकंदर- 27.50 करोड़

3- हाउसफुल 5- 24.35 करोड़

4- रेड 2- 19.71 करोड़

5- स्काय फोर्स- 15.30 करोड़

6- सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़

7- जाट- 9.62 करोड़

8- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़

9- चूक माफ- 7.20 करोड़

10- देवा- 5.78 करोड़

सितारे जमीन पर का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है, जबकि आमिर खान निर्माता भी हैं। यह फिल्म 2018 में आई स्पेनिश फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में जिनिलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया, बृजेंद्र काला और 10 नये कलाकार अहम किरदारों में हैं।