Lauren Gottlieb Wedding: एबीसीडी फेम एक्ट्रेस ने इटली में रचाई शादी, मौनी रॉय समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई, देखें तस्वीरें

Lauren Gottlieb married. Photo- Instagram

मुंबई। Lauren Gottlieb Wedding: प्रभु देवा, गणेश आचार्य और केके मेनन की रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीडी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने शादी कर ली है। लॉरेन की डेस्टिनेशन वेडिंग इटली की खूबसूरत लोकेशन पर हुई। उनके हस्बैंड का नाम टोबियस जोन्स है, जो क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

लॉरेन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस और इंडस्ट्री के करीबी उन्हें बधाई दे रहे हैं। मौनी रॉय समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी लॉरेन को नया चैप्टर शुरू करने के लिए बधाई दी।

इटली के टस्कनी में हुई शादी

लॉरेन ने तस्वीरों के साथ जो जानकारी शेयर की, उसके अनुसार, शादी 11 जून को इटली के टस्कनी में हिलटॉप कासाले दे पासकुइनेली (Casale De Pasquinelli) में हुई। तस्वीरों में लॉरने सफेद फ्लोरल वेडिंग गाउन पहने हुए हैं, जबकि टोबियस ने काला बो-सूट पहना हुआ है।

इन तस्वीरों में लॉरेन और टोबियस काफी खुश और रोमांटिक नजर आ रहे हैं। शादी (Lauren Gottlieb Wedding) के वेन्यु को सफेद और गुलाबी फूलों से सजाया गया था। शादी में दोनों के परिवार और करीबी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: पांचवीं बरसी पर एक्टर को अंकिता लोखंडे और अभिषेक कपूर ने साझा कीं यादें, करनवीर मेहरा ने लिखा खत

लॉरेन ने शादी के बारे में लिखा- टस्कन पहाड़ी पर, खुले दिलों साथ, हमने एक-दूसरे को हमेशा के लिए अपना लिया। इस प्यार को हम हमेशा महसूस करते थे। जीवन में एक बार होने वाला प्रेम। और, जब हमें वो मिला तो ऐसा लगा कि मंजिल मिल गई।

एक-दूसरे से शादी करने हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दि था। यह आनंदमय था। सुकून था। यह वो सब कुछ था, जिसका सपना हमने देखा। लॉरेन ने पोस्ट में उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने शादी को खूबसूरत और यादगार बनाने में मदद की।

लॉरेन (Lauren Gottlieb Wedding) की तस्वीरों पर मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, दृष्टि धामी, शिबानी अख्तर, अली फजल, मेयांग चेंग, विशाल ददलानी, रणविजय सिंह, नरगिस फाखरी, मनीष पॉल, टैरेंस लुइस आदि ने बधाई संदेश लिखे या दिल की इमोजी बनाकर प्यार लुटाया।

कौन हैं लॉरेन के पति टोबियस?

लॉरेन गॉटलिब के पति टोबियस जोन्स के इंस्टाग्राम के अनुसार, वो लंदन में बसे क्रिएटिव डायरेक्टर और क्रिएटर हैं। टोबियस ब्रैंड्स की फोटोग्राफी भी करते हैं।

लॉरेन का बॉलीवुड करियर

36 साल की लॉरेन गॉटलिब अमेरिकन एक्ट्रेस और डांसर हैं। 2013 में आई एबीसीडी से लॉरेन ने बॉलीवुड पारी शुरू की थी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के एक गाने में लॉरेन ने एपीयरेंस दी।

एबीसीडी 2 में भी लॉरेन ने अहम किरदार निभाया था। 2016 में उन्होंने अम्बरसरिया से पंजाबी डेब्यू किया। इसके अलावा कई डांस रिएलिटी शोज और स्टैंड अप कॉमेडी शोज में लॉरेन नजर आती रही हैं।