Kaalidhar Laapta Trailer: ‘हाउसफुल 5’ के बाद संजीदा अभिनय की ओर लौटे अभिषेक बच्चन, देखें ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर

Kaalidhar Laapata trailer out on Zee5. Photo- Intagram

मुंबई। Kaalidhar Laapta Trailer: हाउसफुल 5 में कॉमेडी किरदार निभाने के बाद कालीधर लापता में अभिषेक बच्चन अब एक गंभीर भूमिका में नजर आएगे। फिल्म का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया, जिसमें अभिषेक अभिनय के अलग अंदाज के साथ हाजिर हैं।

यह फिल्म तमिल फिल्म ‘केडी’ (करुप्पु दुरई) का हिंदी रीमेक है, जिसे निर्देशक मधुमिता ने संवेदनशीलता के साथ बनाया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘कालीधर लापता’ की कहानी अधेड़ व्यक्ति कालीधर (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर है। जब उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने की योजना बना रहा है, तो वह घर छोड़कर भाग जाता है।

इस दौरान उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे बल्लू (दैविक बघेला) से होती है और दोनों के बीच एक अनोखी दोस्ती की शुरुआत होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह जोड़ी एक साथ जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को तलाशती है, जिसमें सपने, हंसी और अप्रत्याशित मोड़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Aap Jaisa Koi Release Date: भाषा कोई भी हो, नहीं बदलती प्यार की परिभाषा! नेटफ्लिक्स पर आ रही फातिमा-माधवन की लव स्टोरी

ZEE5 और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2019 की एक वास्तविक घटना से प्रेरित है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बच्चे की गुमशुदगी ने पूरे देश का ध्यान खींचा था। ‘कालीधर लापता’ ना केवल मनोरंजन करती है, बल्कि मानवीय रिश्तों की मजबूती भी दिखाएगी। मोहम्मद जीशान अय्यूब भी एक किरदार में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी Kaalidhar Laapata?

कालीधर लापता 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी।

अभिषेक बच्चन की कंटेंट ड्रिवन फिल्में

अभिषेक बच्चन ने हाल के वर्षों में कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के माध्यम से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है। उनकी फिल्म ‘दसवीं’ (2022) में उन्होंने एक अनपढ़ राजनेता की भूमिका निभाई, जिसने शिक्षा की ताकत को दर्शाया। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी और दर्शकों के बीच खूब सराही गई।

इसके बाद ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘बी हैप्पी’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने गंभीर और संवेदनशील किरदार निभाए, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाते हैं। हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में उनकी हास्य भूमिका को भी पसंद किया गया, लेकिन ‘कालीधर लापता’ के साथ वह एक बार फिर गंभीर और भावनात्मक सिनेमा की ओर लौट रहे हैं।