Sitaare Zameen Par Box Office Day 2: आमिर खान की फिल्म ने पकड़ ली रफ्तार, रविवार को रिकॉर्ड कमाई?

Sitaare Zameen Par box office collection day 2. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 2: आखिरकार, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने दूसरे दिन वो जम्प ले ली है, जिसकी उम्मीद ट्रेड जानकार कर रहे थे। फिल्म ने शनिवार को पहले दिन के मुकाबले लगभग डबल कमाई की है, जो इसके भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

फाइनल ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को सितारे जमीन पर ने 19.90 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। शनिवार की कमाई मिलाकर आमिर खान की फिल्म का दो दिनों का नेट कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Box Office Day 2) अब 30.60 करोड़ हो गया है, जो एक हेल्दी टोटल है।

कलेक्शंसम में 86 फीसदी की जम्प इसकी मजबूत माउथ पब्लिसिटी की मिसाल है। शुक्रवार को रिलीज के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में ज्यादातर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रहीं। पहले दिन जिन लोगों ने फिल्म देखी, उन्होंने इसके भावनात्मक और मनोरंजक पहलू की चर्चा की, नतीजा शनिवार के कलेक्शंस में नजर आया।

फिल्म की इस रफ्तार को देखते हुए अब माना रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में यह 50 करोड़ का पड़ाव आसानी से पार कर जाएगी। रविवार की जो ट्रेड रिपोर्ट्स आ रही हैं, अगर उन्हें सच माना जाए तो सितारे जमीन पर आज सिनेमाघरों में सुनामी ला सकती है।

टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माइ शो पर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु की कुछ यह तस्वीर सामने आ रह है। रविवार के ज्यादातर शोज फास्ट फिलिंग हो चुके हैं।

लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले बेहतर ट्रेंड

सितारे जमीन पर की तुलना अगर आमिर की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा से करें तो यह कहीं बेहतर ट्रेंड कर रही है। 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा ने 11.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 7.26 करोड़ रह गया।

38 फीसदी की यह गिरावट फिल्म के लिए घातक साबित हुई थी। लाल सिंह चड्ढा को क्रिटिक्स की भी नेगेटिव रेटिंग मिली थी। ज्यादातर ने इसे खराब फिल्म बताया था। वहीं, सितारे जमीन पर के कलेकशंस में दूसरे दिन 86 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लम्बा सफर तय करने की उम्मीद बंध गई है।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: पहले दिन सितारे आसमान पर, आमिर खान की फिल्म ने की ठोस शुरुआत

बायकॉट अभियान से नुकसान पहुंचाने की कोशिश

दिलचस्प बात यह है कि शनिवार को सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्वों ने फिल्म के खिलाफ बायकॉट अभियान भी चलाने की कोशिश की, जो कि आमिर की फिल्मों के साथ अक्सर होता है। उनके कुछ पुराने बयानों और फोटोज के जरिए उनकी फिल्मों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जाती है।

ऐसे लोग शायद यह बात नहीं समझते कि अगर फिल्म वाकई में लोगों के दिलों तक पहुंच रही है तो सोशल मीडिया के बायकॉट अभियानों का कोई असर नहीं होता। यह सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की घटिया कोशिश बनकर रह जाता है।

भावुक विषय ने जोड़े दिलों के तार

सितारे जमीन पर के फेवर में अच्छी बात यह रही है कि कुछ लोगों को छोड़ दें तो ज्यादातर इसके विषय से जुड़ रहे हैं, जो ऑटिस्टिक और डाउन सिंड्रोम वाले लोगों को मुख्यधारा में रखने की वकालत करता है। आमिर ने इस मैसेज को बड़े ही मनोरंजक तरीके से लोगो तक पहुंचाया है।

फिल्म में कुछ खामियां हैं, मगर भावनात्मक रूप से फिल्म जकड़कर रखती है।

सितारे जमीन पर को आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है, जबकि आमिर खान इसके निर्माता भी हैं। फिल्म में जिनिलिया देशमुख फीमेल लीड हैं।