Salman Khan: ‘…आधे पैसे लेकर चली जाती हैं’, बढ़ते डिवोर्स मामलों पर कपिल के शो में सलमान ने कसा तंज

Salman Khan takes a dig at divorce cases. Photo- Screenshot

मुंबई। Salman Khan: ‘छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर डिवोर्स हो जाता है’, शादी के सवाल पर कपिल के शो में सलमान ने जमकर मारे तानेशनिवार को नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला एपिसोड आ गया। ओपनिंग एपिसोड में सलमान खान पहले गेस्ट बनकर पहुंचे। शो में उन्होंने जमकर मस्ती की और सभी के साथ हंसी-मजाक किया।

इस दौरान सलमान की शादी का सवाल फिर उठा, जिसके बहाने उन्होंनें डिवोर्स के बढ़ते मामलों पर चुटकी ली। साथ ही, अपने छोटे भाई सोहेल खान की शादी टूटने पर भी इशारों-इशारों में तंज कसा।

पति-पत्नी के बीच टॉलरेंस फैक्टर नहीं रहा: Salman Khan

सलमान ने शो में कहा- ”मेरी शादी करने में आपका क्या फायदा है। हस्बैंड वाइफ एक-दूसरे के लि सैक्रीफाइस करते थे, टॉलरेंस का जो फैक्टर है, अब रात को ऊपर एक टांग आ जाती है तो डिवोर्स हो जाता है। खर्राटे लिये जाते हैं… छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर डिवोर्स हो जाता है। और फिर, डिवोर्स तो चलो डिवोर्स हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती हैं।”

यह भी पढे़ंं: Salman Khan: इस फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम से प्रेरित था सलमान का लुक, कपिल शर्मा शो में खोला राज

सलमान (Salman Khan) यहीं नहीं रुकते, आगे कहते है- ”हम अपनी हड्डियां तुड़वा रहे है, पसलियां टूट गईं, ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया था, उसके बावजूद काम कर रहे हैं। एनेरिज्म है ब्रेन में, उसके बावजूद काम कर रहे हैं। एवी मॉलफॉरमेशन, उसके बावजूद चल रहे हैं।

एक्शन, यहां से कूदना, वहां से कूदना, गिरना, चलने को नहीं हो रहा, डांस कर रहे हैं, सब चल रहा है ये साइड में। जहां उनका मूड सटका, वो हमारा आधा लेकर चला गया।”

इस पर अर्चना पूरन सिह कहती है कि यह बड़ी समस्या है। सलमान अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि यह यंगर एज में होता तो ठीक होता, फिर से कमा लेते। अब वापस से… सलमान की बात कपिल शर्मा पूरी करते हैं- बड़ी मेहनत लगती है।

सिद्धू इस पर कहते हैं- खान साब, शादीशुदा लोग आपसे जल रहे हैं, आप सही चल रहे हैं। सलमान का यह फनी टेक वायरल हो गया है और सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।

छोटे भाइयों की शादियों पर मारा ताना?

फैंस कयास लगा रहे हैं कि सलमान का यह ताना उनके अपने दोनों भाइयों के लिए भी हो सकता है। अरबाज खान मलायका अरोड़ा से तलाक लेकर शूरा से दूसरी शादी कर चुके हैं। वहीं, सोहेल खान का भी अपने पत्नी सीमा सजदेह से सेपरेशन हो चुका है।

सलमान (Salman Khan) इस साल रिलीज हुई फिल्म सिकंदर में आखिरी बार नजर आये थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई से सलमान अगली फिल्म गलवान वैली की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।