मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 3: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है और रिलीज से पहले उठने वाली सारी आशंकाओं को खत्म कर दिया है। लाल सिंह चड्ढा की असफलता और सितारे जमीन पर के ड्रामा जॉनर को देखते हुए अंदेशा था कि यह फिल्म आमिर की कहीं एक और गलती साबित ना हो?
मगर, जिस तरह से रिलीज के तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार दिखाई है, उससे सारी आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं। पहले दिन के कलेक्शंस थोड़े कम रहे, मगर माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म ने पिछले दो दिनों वो रफ्तार पकड़ ली, जिसकी जरूरत थी।
तीन दिनों में फिल्म को मिले 58 करोड़
रविवार को सितारे जमीन पर ने छप्परफाड़ कमाई की। आमिर खान की फिल्म ने शनिवार के कलेक्शंस को पीछे छोड़ते हुए रविवार को 26.70 करोड़ जुटा लिये। इसके साथ फिल्म का तीन दिनों का नेट कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Box Office Day 3) अब 57.30 करोड़ हो गया है।
ट्रेड जानकार मानते हैं कि रविवार की अंतिम कमाई के बाद मंझले बजट की फिल्म होने के कारण सितारे जमीन पर सेफ जोन में आ जाएगी और हिट के रास्ते पर चल पड़ेगी।
सितारे जमीन पर ने तीन दिनों में ही लाल सिंह चड्ढा के लाइफ टाइम कलेक्शन के बराबर कमाई कर ली है, जिसने लगभग 58 करोड़ कलेक्शन किया था।
52 फीसदी के आसपास रही ऑक्युपेंसी
रविवार को फिल्म आंधी-तूफान की तरह बॉक्स ऑफिस पर चली है। टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माइ शो के अनुसार, लगभग सभी महानगरों में फिल्म के सभी शोज फास्ट फिलिंग रहे और ऑक्युपेंसी 52 फीसदी के आसपास रही।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Day 16: तीसरे शनिवार को बढ़ा अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन, जानें- 16 दिनों की कमाई

ऊपर दिये गये स्क्रीनशॉट्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के सिनेमाघरों के हैं, जो शाम पौने आठ बजे लिये गये हैं। स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि ज्यादातर शोज फास्टफिलिंग चल रहे हैं।
आमिर खान की यह फिल्म स्पेनिश फिल्म Campeones का आधिकारिक रीमेक है। डर इस बात का भी था कि इसका हश्र भी हॉलीवुड रीमेक लाल सिंह चड्ढा की तरह ना हो, मगर दर्शकों ने निर्देशक आरएस प्रसन्ना और आमिर के फैसले पर मुहर लगा दी है।
शुक्रवार को रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी और दूसरे दिन शनिवार को 19.90 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। फिल्म ने दो दिनों में 30.60 करोड़ नेट जुटा लिये थे।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: हिंदी फिल्मों के वो Coach, जिन्होंने खेल-खेल में सिखाया जिंदगी जीने का फलसफा
फिल्म में जिनिलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह, दीपराज राणा और 10 नये कलाकारों ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। ये 10 नये कलाकार ऑटिज्म और डाउन सिंड्रॉम के पीड़ित हैं।
इनके नाम हैं- आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि साहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
फिल्म का स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। अमिताभ भट्टाचार्य गीतकार और शंकर-एहसान-लॉय संगीतकार हैं। आमिर ने जिओ स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।
9 साल बाद कामयाबी का मुंह देख रहे आमिर खान
अगर, पिछले 10 सालों में आमिर खान का करियर देखें तो उनकी सिर्फ पांच फिल्में आई हैं, जिनमें से 4 में आमिर ने लीड रोल निभाया है। 2016 में आई दंगल ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने 387 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।
2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार का आमिर ने सिर्फ निर्माण किया था और स्पेशल एपीयरेंस किया था। छोटे बजट के कारण यह फिल्म 63 करोड़ नेट कलेक्शन करके हिट रही। हालांकि, चीन में रिलीज होने के बाद फिल्म ने छ्प्परफाड़ कमाई की थी।
2018 में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आई, जिसमें आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर नजर आये। यह फिल्म 151 करोड़ नेट कलेक्शन करके बुरी तरह फ्लॉप रही।
2022 में आई लाल सिंह चड्ढा आमिर की सबसे खराब फिल्मों में शामिल है, जिसने 58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और फ्लॉप रही। यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक थी।
इस लिहाज से देखा जाए तो अभिनेता के तौर पर आमिर को पूरे नौ साल बाद सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा।