Kuberaa को अपनी फिल्म बताने से Nagarjuna पर भड़के धनुष के फैंस, तेलुगु सुपरस्टार ने दी सफाई

Nagarjuna clarifies his statement. Photo- Screenshot

मुंबई। Kuberaa Movie: हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु-तमिल-हिंदी फिल्म कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके साथ ही एक विवाद ने भी जन्म लिया। इस विवाद का केंद्र हैं फिल्म के सह-कलाकार नागार्जुन अक्कीनेनी और धनुष के प्रशंसक।

कुबेर में धनुष और नागार्जुन दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन नागार्जुन के एक बयान ने धनुष के प्रशंसकों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया में मुद्दा उछलने के बाद नागार्जुन ने रविवार को फिल्म की सक्सेस मीट में इस पर सफाई दी।

क्या था Kuberaa Movie का विवाद?

20 जून को रिलीज हुई कुबेरा (Kuberaa Movie) में धनुष ने एक गरीब युवक देवा का किरदार निभाया, जो समय के साथ एक शक्तिशाली माफिया लीडर बनता है। वहीं, नागार्जुन ने दीपक तेज नाम के एक पूर्व सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभाई, जिसका किरदार नैतिकता और भ्रष्टाचार के बीच जूझता है।

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan The First Roar: बर्थडे पर रिलीज हुआ जन नायगन का टीजर, खाकी में दिखा विजय का इंटेंस लुक

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, खासकर धनुष के अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन 21 जून को फिल्म की प्रेस मीट के दौरान नागार्जुन ने कहा, “कुबेरा दीपक (उनका किरदार) की फिल्म है, शुरू से अंत तक। मेरा किरदार कहानी का मुख्य हिस्सा है।” इस बयान ने धनुष के प्रशंसकों को भड़का दिया।

धनुष के प्रशंसकों का मानना है कि नागार्जुन ने फिल्म में धनुष के योगदान को कमतर आंका। धनुष का किरदार कहानी का केंद्र है, और फिल्म का प्रचार भी उनके इर्द-गिर्द रहा। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की, कुछ ने लिखा, “क्या नागार्जुन ऐसा ही रजनीकांत की फिल्म कुली के लिए कहेंगे?”

एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, “यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, किसी एक को सारा श्रेय लेना गलत है।”

इसके अलावा, एक और घटना ने विवाद को हवा दी। फिल्म के एक दृश्य में धनुष का किरदार नागार्जुन को पीटता है, जिसे नागार्जुन के प्रशंसकों ने पसंद नहीं किया। हालांकि, धनुष के प्रशंसकों ने इसे कहानी का हिस्सा बताते हुए समर्थन किया।

हालांकि, कुछ का मानना है कि यह विवाद अनावश्यक है, क्योंकि दोनों कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। धनुष ने पहले नागार्जुन की तारीफ की थी।

नागार्जुन ने दी सफाई

रविवार की शाम फिल्म (Kuberaa Movie) की सक्सेस मीट में नागार्जुन ने इस विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा- कुबेर की प्रेस मीट में मैंने जो कहा था, उस पर सोशल मीडिया में बहुत से मीम और ट्रोल्स मैंने देखे। मैं फिर कह रहा हू कि यह देवा की फिल्म है। दीपक की फिल्म है। समीरा, खुशबू सबकी फिल्म है। मगर, सबसे ज्यादा यह शेखर कमला (निर्देशक) की फिल्म है।

20 जून को रिलीज हुई फिल्म ने 30 करोड़ की ओपनिंग वर्ल्डवाइड ली थी। फिल्म ओवरसीज में अच्छा प्रदेशन कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि तमिल से ज्यादा तेलुगु में चल रही है।