Anupamaa Fire: भीषण आग में टीवी धारावाहिक ‘अनुपमा’ का सेट हुआ खाक, सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की जांच की मांग

Fire breaks out at Anupamaa set. Photo- Instagram

मुंबई। Anupamaa Fire: मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई, जिससे शो का सेट जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

अगर, यह आग कुछ देर बाद लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म के सेट्स पर लगातार होने वाले हादसों पर चिंता जताते हुए महाराष्ट्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सेट पर मौजूद थे मजदूर और क्रू

घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। बताया जाता है कि शूटिंग शुरू होने से महज दो घंटे पहले सेट पर आग (Anupamaa Fire) लगी थी। उस वक्त शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। घटना के समय सेट पर कई मजदूर और क्रू मेंबर मौजूद थे।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, अगर शूटिंग तय समय पर शुरू हो गई होती तो स्थिति विनाशकारी हो सकती थी और संभवतः जानमाल का नुकसान हो सकता था।

एसोसिएशन ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने एक कड़ा बयान जारी कर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से इस आग की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की है।

गुप्ता ने फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई के श्रम आयुक्त के तत्काल निलंबन की मांग की है, उन्हें सुरक्षा नियमों को लागू करने में विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

AICWA का आरोप है कि उनकी मिलीभगत और जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण निर्माताओं को अनिवार्य अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, जिससे हजारों श्रमिकों का जीवन गंभीर खतरे में पड़ जाता है।

AICWA ने निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल, साथ ही फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और श्रम आयुक्त के खिलाफ आपराधिक FIR दर्ज करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: Upcoming TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ के बाद इन कल्ट शोज की होगी वापसी, नये भी बढ़ाएंगे रोमांच

AICWA ने इस बात की जांच करने की मांग भी की है, कहीं यह आग निर्माताओं या चैनल द्वारा बीमा राशि हासिल करने के लिए जानबूझकर तो नहीं लगाई गई थी।

यह पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए कि क्या इस त्रासदी में किसी मजदूर की जान गई है, क्योंकि AICWA का मानना है कि ऐसी घटनाओं को अक्सर निर्माताओं और फिल्म सिटी अधिकारियों द्वारा जानबूझकर छिपाया जाता है, ताकि जनता के आक्रोश और कानूनी परिणामों से बचा जा सके।

गुप्ता ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि महाराष्ट्र के हर फिल्म सेट और स्टूडियो का व्यापक फायर ऑडिट किया जाए। फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माता, प्रोडक्शन हाउस या चैनल को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।

सबसे लम्बा चलने वाले शोज में शामिल Anupamaa

अनुपमा शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है। यह बेहद लोकप्रिय शो है और कई बार टीआरपी में नम्बर वन रहा है। शो में रूपाली गांगुली टाइटल रोल निभाती हैं। राजन शाही इसके निर्माता हैं। रोमेश कालरा निर्देशक हैं।

यह टीवी के सबसे ज्यादा चलने वाले शोज में से एक है। 2020 से अब तक इसके 1600 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित किये जा चुके हैं।