कौन हैं सिंगर Tommy Genesis, जिनके True Blue वीडियो पर मचा है बवाल? प्राइवेट पार्ट्स पर रखे धार्मिक प्रतीक, रैपर रफ्तार ने की निंदा

Who is rapper Tommy Genesis. Photo- Instagram

मुंबई। Tommy Genesis: भारतीय मूल की कनाडाई रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज (स्टेज नेम टॉमी जेनेसिस) इन दिनों विवादों के केंद्र में हैं। टॉमी ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है, जिस पर बवाल मच गया है। ट्रू ब्लू नाम के इस वीडियो में टॉमी के लुक को लेकर उनकी तीखी आलोचना की जा रही है।

रैपर रफ्तार ने भी इसे हिंदू धर्म का अपमान बताकर वीडियो को यू-ट्यूब पर रिपोर्ट करने की अपील की है। चलिए, आपको बताते हैं कि टॉमी जेनेसिस कौन हैं और वीडियो में ऐसा क्या है कि सोशल मीडिया उफान पर है।

नीला रंग, मादक अदाएं और प्राइवेट पार्ट में क्रॉस

टॉमी जेनेसिस (Tommy Genesis) यू-ट्यूब चैनल पर ट्रू ब्लू नाम से 3 मिनट 20 सेकंड का वीडियो 20 जून को अपलोड किया गया है। इसे अब तक ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। पैरिस गोबेल ने वीडियो निर्देशिक किया है। टॉमी के बदन को नीले रंग से पेंट किया गया है। गहरा मेकअप है और भारतीय परम्पराओं के मुताबिक पहने पहुने हुए हैं। बहुत लम्बी चोटी बांधी हुई है।

वीडियो में टॉमी के चेहरे पर संजीदगी से लेकर दुख तक के भाव आते हैं। उन्होंने एक क्रॉस थामा हुआ है, जिसे गाने के दौरान प्राइवेट पार्ट्स पर रखती हैं। गोल्डन कलर की ही एक टॉय गन है। इसे प्रॉप की तरह इस्तेमाल करती हैं।

गाने के दौरान टॉमी अलग-अलग पोजिशंस में एक्ट करते हुए मादकता परोसती हैं। हालांकि, उनके भाव संजीदा बने रहते हैं। एक-दो दृश्यों में उनकी अंगुलियों में जलती हुई सिगरेट भी रहती है।

यह भी पढ़ें: Dil Thaam Ke Song: लटके-झटके लेकर ‘मालिक’ के जश्न में शामिल हुईं हुमा कुरैशी, मगर ‘आज की रात…’ वाली बात नहीं बनी!

सोशल मीडिया में फूटा गुस्सा

टॉमी के लुक ने सोशल मीडिया में आक्रोश पैदा कर दिया है। यूजर्स का मानना है कि टॉमी को हिंदू देवी के रूप में सजाया गया है और वो ईसाई धार्मिक प्रतीक क्रॉस को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे ना केवल हिंदू और ईसाई समुदायों की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। यह सांस्कृतिक असंवेदनशीलता है।

यू-ट्यूब चैनल पर कमेंट सेक्शन में वीडियो की निंदा की जा रही है और इसे रिपोर्ट करने की कवायद यूजर्स ने शुरू कर दी है। टॉमी ने इंस्टाग्राम पर जो प्रोमो शेयर किये हैं, उन पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। एक यूजर न लिखा-

”मां काली की तरह सजना, जो हिंदुइज्म में सबसे पवित्र देवियों में से एक मानी जाती हैं, और उनकी छवि को अश्लील और फूहड़ अंदाज में सेक्सुलाइज करना, यह ईश्वर की तौहीन है। लाखों लोग उनकी पूजा एक प्रोटेक्टर की तरह करते हैं, ना कि तुम्हारी परफॉर्मेंस के लिए लिबास हैं।

तुम्हें ऐसी संस्कृति का अपमान करने का कोई हक नहीं, जिसे समझती नहीं हो। और फिर कलात्मक अभिव्यक्ति के पीछे छिप जाती हो।”

एक्स पर भी टॉमी के वीडयो के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो साझा करके लिखा- जेनेसिस यास्मीन मोहनराज यानी टॉमी जेनेसिस से मिलिए। तमिल-मलयालमी फैमिली में वेंकुवर में पैदा हुई। दक्षिण भारतीय ईसाई समुदाय से हैं।

ट्रू ब्लू वीडियो में उन्होंने हिंदू प्रेरित मेकअप सम्मान देने के लिए नहीं, बल्कि इसे सस्ती मार्केटिंग के लिए किया है। यह खुद को फेटिश रैपर कहती हैं। पवित्र प्रतीकों का इस्तेमाल शॉक के लिए करती हैं। क्या यह ईश-निंदा नहीं है?

रैपर रफ्तार ने की रिपोर्ट करने की अपील

रैपर रफ्तार ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो के खिलाफ अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब पर इसे रिपोर्ट करें। उन्होंने रिपोर्ट कर दिया है। रफ्तार का कहना है कि यह मेरे धर्म का मजाक है। यह होना ही नहीं चाहिए।

कौन हैं जेनेसिस यास्मीन मोहनराज उर्फ Tommy Genesis?

यास्मीन एक रैपर, गायिका और विजुअल आर्टिस्ट हैं। वह अपनी बोल्ड संगीत शैली, उत्तेजक थीम्स और बेबाक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। वर्षों में, उन्होंने अंडरग्राउंड हिप-हॉप सीन में अपनी एक अनूठी जगह बनाई है।

वेंकुवर में जन्मी जेनेसिस यास्मीन मोहनराज मलयाली-तमिल और स्वीडिश मूल की हैं। उन्होंने 2013 में अपनी संगीत यात्रा शुरू की और 2015 में Awful Records के तहत अपना पहला मिक्सटेप World Vision रिलीज करने के बाद पहचान हासिल की। उनके ट्रैप, इंडस्ट्रियल बीट्स और अति-कामुक गीतों के मिश्रण ने कथित तौर पर उन्हें ‘फेटिश रैपर’ का लेबल दिलाया।

2018 में, 34 वर्षीय रैपर ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम Tommy Genesis रिलीज किया, जिसके बाद 2021 में उनका दूसरा एल्बम Goldilocks X आया। संगीत के अलावा, टॉमी जेनेसिस ने 2016 में केल्विन क्लेन के फॉल कैंपेन के लिए मॉडलिंग की और प्रमुख फैशन इवेंट्स में शिरकत की, जिसमें एम.आई.ए. के मर्सिडीज-बेंज फैशन वीक शो में प्रदर्शन शामिल है।

एमिली कार यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से स्नातक, उनके पास कथित तौर पर स्कल्पचर और फिल्ममेकिंग की पृष्ठभूमि है।