मुंबई। Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर बवाल शुरू हो गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।
हालांकि, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मेकर्स पीछे हटने के मूड में नहीं है। एसोसिएशन ने मेकर्स की कड़ी निंदा करते हुए दिलजीत दोसांझ के बायकॉट का एलान किया है। दिलजीत ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ सह-निर्माण भी किया है।
एसोसिएशन ने सभी निर्माताओं और प्रोडक्शन कम्पनीज से अपील की है कि पंजाबी सिंगर और एक्टर को अपने किसी प्रोजेक्ट में शामिल ना करें।
भारत में रिलीज नहीं होगी Sardaar Ji 3
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारी फिल्म भारत-पाकिस्तान तनाव से बहुत पहले शूट कर ली गई थी, लेकिन मौजूदा हालात और भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं। इसके लिए सही समय का इंतजार करेंगे।
जाहिर है कि फिल्म अब 27 जून को ओवरसीज में ही रिलीज की जाएगी। बता दें, सरदार जी 3 पंजाबी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और हानिया आमिर हैं। दिलजीत ने रविवार को इसका ट्रेलर शेयर किया था, जिसमें हानिया आमिर नजर आ रही हैं। इसके बाद से ही फिल्म की रिलीज को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Shoot: नेशनल डिफेंस एकेडमी में शुरू हुआ बॉर्डर 2 का तीसरा शेड्यूल, पूरी स्टार कास्ट दिखी एक साथ
AICWA ने की दिलजीत दोसांझ को बैन करने की मांग
सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) भले ही भारत में रिलीज नहीं रही, मगर सिने वर्कर्स एसोसिएशन इस बात से नाराज है कि सब कुछ जानते हुए भी फिल्म में हानिया आमिर को जगह कैसे मिली।
एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बावजूद, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हाथों 26 निर्दोष भारतीयों की जान गई, दिलजीत दोसांझ ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए एक पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट किया है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब पूरा देश, सरकार, विपक्ष और समाज के हर वर्ग के नागरिक, पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हैं और शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।
2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद AICWA ने आधिकारिक तौर पर सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया था। हमने भारतीय फिल्म और संगीत उद्योग को चेतावनी दी थी कि इस देशभक्ति भरे रुख का उल्लंघन करने पर कठोर परिणाम भुगतने होंगे।
दिलजीत दोसांझ ने अपने इस कदम से देश की भावनाओं का अपमान किया है और हमारे वीर सैनिकों और नागरिकों के बलिदान का अनादर किया है। भारतीय कलाकारों के बजाय पाकिस्तानी प्रतिभा को प्राथमिकता देने से उनकी निष्ठा और प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल उठते हैं।

AICWA ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि हम गायक और निर्माता दिलजीत दोसांझ का भारतीय फिल्म उद्योग से पूर्ण बहिष्कार घोषित करते हैं। हम सभी भारतीय निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, संगीत कंपनियों, इवेंट आयोजकों और फिल्म कर्मियों से आग्रह करते हैं कि वे एकजुट होकर दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी तरह का पेशेवराना ताल्लुक ना रखें।
हम इस देशभक्ति भरे आह्वान को बनाए रखने के लिए विभिन्न उद्योग यूनियनों, श्रमिक संगठनों और सहयोगियों से संपर्क करेंगे। यदि फिल्म उद्योग और भारत के लोग अब कदम नहीं उठाते हैं तो यह वैश्विक स्तर पर गलत संदेश देगा। राष्ट्रीय हित को व्यक्तिगत लाभ या लोकप्रियता से ऊपर रखा जाना चाहिए।
AICWA के इस रुख के कारण दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सिंगर-एक्टर इस वक्त टी-सीरीज की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। देखना यह है कि इस फिल्म पर दिलजीत की मौजूदगी से क्या असर पड़ता है।
बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। इनमें हानिया आमिर भी शामिल हैं।