Amitabh Bachchan: यूजर ने कहा- ‘फोन पर बोलना बंद करो’, बिग बी ने ट्रोल को दिया जवाब- सरकार को बोलो…

Amitabh Bachchan trolls a user. Photo- Instagram

मुंबई। Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए खूब चर्चा में रहते हैं। कई बार वो ट्रोलिंग का शिकार भी होते हैं। यूजर्स को अक्सर शिकायत रहती है कि सोशल मीडिया में अति सक्रियता के बावजूद बिग बी ज्वलंत मुद्दों पर खामोश रहते हैं।

अमिताभ की यह खामोशी ट्रोलिंग की वजह भी बनती है। यूजर्स अक्सर उनकी पोस्ट्स पर तीखे कमेंट कर देते हैं। आम तौर पर बिग बी जवाब देने से बचते हैं, मगर सोमवार को उन्होंने एक ट्रोल को जो जवाब दिया, उससे उनके प्रशंसक हैरान रह गये।

यूजर को दिया जोरदार जवाब

दरअसल, अमिताभ ने रविवार रात को एक्स पर एक स्टेटस लिखा- जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं। तो…?? इसके रिप्लाई में उन्होंंने कर सुधार करके बताया कि हिजूर नहीं, हुजूर। बिग बी की पोस्ट पर पल्लवी आनंद नाम की एक यूजर ने लिखा- तो फोन पे बोलना बंद करो बे।

यूजर शायद साइबर सुरक्षा के ऑटोमेटेड मैसेज के बारे में बात कर रही थी, जो अमिताभ बच्चन की आवाज में हैंं। इस पर उन्होंने लिखा- सरकार को बोलो भई। उन्होंने हमसे कहा सो किया।

82 साल के हो चुके बिग बी

बात यहीं नहीं रुकी। अन्य यूजर भी अमिताभ को ट्रोल करने पहुंच गये। एक यूजर ने लिखा- सॉलिड गांजा फूंकते हो सर। बिग बी ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा- एक गांजा फूंके हुए ही ऐसा लिख सकता है, जैसा आपने लिखा। अमिताभ के इस जवाब से कुछ यूजर्स को धक्का भी पहुंचा कि कैसे अमिताभ बच्चन जैसी दिग्गज शख्सियत किसी अनजाने ट्रोल को इस तरह की भाषा लिखकर जवाब दे रही है।

अभिषेक की तारीफ में लिखीं पोस्ट

स सारी ट्रोलिंग की शुरुआत अमिताभ बच्चन की उन पोस्टों के बाद हुई थी, जिनमें उन्होंने अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता को लेकर तारीफ की थी। अमिताभ ने अभिषेक की प्रशंसा में की गईं कई पोस्ट भी साझा कीं।

सम्भवत: अभिषेक का संदर्भ लेते हुए ही उन्होंने लिखा था कि मैं भी एक प्रशंसक हूं।

82 साल के अमिताभ (Amitabh Bachchan) अपनी पोस्टों की संख्या को लेकर भी अक्सर यूजर्स के निशाने पर आते हैं। किसी पोस्ट की नम्बरिंग अगर गड़बड़ हो जाती है तो अमिताभ अगली पोस्ट में सही संख्या बताते हैं, जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं।