मुंबई। Ramoji Rao Film City: काजोल इन दिनों अपनी माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां के प्रचार में जुटी हैं और इस दौरान कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यूज दिये हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अपने भूतिया अनुभवों के बारे में बात करते हुए हैदराबाद की आइकॉनिक रामोजी राव फिल्म सिटी को हॉन्टेड कहा था। मगर, अब एक्ट्रेस अपने बयान से पलट गई हैं और इसको लेकर सफाई पेश की है।
रामोजी फिल्म सिटी पर बयान से पलटीं Kajol
सोमवार को काजोल ने एक्स पर पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने फिल्म सिटी को बच्चों और परिवारों के लिए बिल्कुल सुरक्षित बताया। काजोल ने लिखा-
”अपनी फिल्म मां के प्रमोशंस के संदर्भ में रामोजी फिल्म सिटी पर की गई अपनी टिप्पणी के बारे में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं। मैं वर्षों से रामोजी फिल्मसिटी में अपने कई प्रोजेक्ट्स कर चुकी हूं और वहां ठहरी हूं।
मुझे वहां का वातावरण फिल्ममेकिंग के लिए काफी प्रोफेशनल लगा और मैंने देखा कि कई सैलानी वहां मनोरंजन के लिए आते हैं। यह एक बेहतरीन जगह है और बच्चों व परिवारों के बिल्कुल सुरक्षित है।”

क्या थी Kajol की टिप्पणी?
एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने डरावने अनुभवों पर बात करते हुए था कि उन्हें सीधे तौर पर तो कभी कुछ नहीं दिखा, मगर नेगेटिव एनर्जी का एहसास हुआ है। इसी क्रम में उन्होंने रामोजी राव फिल्म सिटी (Kajol on Ramoji Rao Film City) का नाम लिया था। काजोल का पूरा स्टेटमेंट नीचे दिया गया है-
''बहुत सारी जगह हैं, जहां पर हम लोग गये हैं। जहां पर हमने शूटिंग भी की है। जो हमें लगता है कि सो नहीं पाये पूरी रात। या ऐसा लगता है कि यहां से निकलना तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी। यहां पर वापस नहीं आना है। तो काफी कुछ जगह हैं। हमारे सामने रामोजी राव स्टूडियाज का हैदराबाद में उदाहरण है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में माना जाता है। तो हां एक दो चीजों में लगता है कि ओह गॉड, भगवान ने मुझे सम्भाला है और आज तक मैंने कुछ देखा नहीं।''
कब रिलीज होगी मां?
विशाल फुरिया निर्देशित मां 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह काजोल की पहली हॉरर फिल्म है। मां में काजोल (Kajol) अपनी बेटी को शैतानी ताकत से बचाने के लिए लड़ते हुए नजर आएंगी। फिल्म की कहानी कोलकाता में दिखाई गई है।
मां के निर्माता अजय देवगन हैं। यह देवगन के माइथोलॉजिकल हॉरर यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है, जिसकी शुरुआत शैतान के साथ हुई थी। शैतान में अजय देवगन और आर माधवन लीड रोल्स में थे।
Ramoji Rao Film City की खास बातें:
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित रामोजी राव फिल्म सिटी, दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड फिल्म स्टूडियो है, जो 2000 एकड़ में फैला हुआ है। 1996 में तेलुगु फिल्म निर्माता और मीडिया दिग्गज रामोजी राव ने इसकी स्थापना की थी। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो के रूप में प्रमाणित किया है।
यह न केवल फिल्म निर्माण का केंद्र है, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। रामोजी राव की हॉलीवुड से प्रेरित यह परियोजना फिल्म निर्माताओं के लिए एक ऐसी जगह है, जहां वे स्क्रिप्ट लेकर आएं और पूरी फिल्म बनाकर जाएं।
इस स्टूडियो में 47 साउंड स्टेज, जंगल, महल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा जैसे सेट और पोस्ट-प्रोडक्शन की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहली फिल्म ‘मां नन्नाकु पेल्ली’ (1997) से शुरू होकर, ‘बाहुबली’ (2015), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कृष 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में यहां शूट हुई हैं।

यह बॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जो सालाना 400-500 फिल्मों की शूटिंग करता है। फिल्म निर्माण के अलावा, रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Rao Film City) एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है, जो हर साल 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करता है।
थीम पार्क, बाहुबली सेट और साहसिक गतिविधियां इसे परिवारों के लिए आकर्षक बनाती हैं। रामोजी राव की यह रचना भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाने में महत्वपूर्ण रही है।