Actor Srikanth Arrested: ड्रग्स केस में मशहूर तमिल अभिनेता श्रीकांत गिरफ्तार, जानिए- पुलिस ने कैसे कसा शिकंजा?

Tamil actor Srikanth arrested in drugs case. Photo- Instagram

मुंबई। Actor Srikanth Arrested: सोमवर को तमिल और तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता श्रीकांत, जिन्हें तेलुगु फिल्मों में श्रीराम के नाम से भी जाना जाता है, को चेन्नई पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया। इस घटना ने ना केवल दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।

श्रीकांत की गिरफ्तारी के पीछे कई कारण और घटनाक्रम सामने आए हैं, जिन्हें इस लेख में विस्तार से समझाया गया है।

गिरफ्तारी का कारण: ड्रग्स केस में नाम

श्रीकांत की गिरफ्तारी (Actor Srikanth Arrested) का प्राथमिक कारण एक ड्रग्स तस्करी और नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़ा मामला है। चेन्नई के नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शुरू हुई इस जांच का आधार एक पूर्व AIADMK सदस्य प्रसाद की गिरफ्तारी थी, जिसे 17 जून 2025 को नुंगमबक्कम के एक बार में हुए झगड़े के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस झगड़े में अन्य AIADMK सदस्य भी शामिल थे।

जांच के दौरान, पुलिस को प्रसाद के फोन से व्हाट्सएप चैट्स मिले, जो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे। प्रसाद ने पूछताछ में कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्होंने अभिनेता श्रीकांत को कोकेन सहित अन्य नशीले पदार्थ सप्लाई किए थे।

प्रसाद ने दावा किया कि श्रीकांत ने एक ग्राम कोकेन 12,000 रुपये में खरीदा और इसे लगभग 40 बार खरीदा, जिसके लिए उन्होंने Google Pay के माध्यम से कुल 4.72 लाख रुपये का भुगतान किया।

यह भी पढ़ें: Kuberaa को अपनी फिल्म बताने से Nagarjuna पर भड़के धनुष के फैंस, तेलुगु सुपरस्टार ने दी सफाई

मेडिकल टेस्ट में नशीले पदार्थों के सेवन की पुष्टि

श्रीकांत (Actor Srikanth Arrested) को 23 जून 2025 की सुबह नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने उनके ब्लड सैंपल लिए और इन्हें किलपौक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में टेस्टिंग के लिए भेजा। टेस्ट के परिणामों ने पुष्टि की कि श्रीकांत के खून में कोकेन की मौजूदगी थी।

इस मेडिकल साक्ष्य के आधार पर, चेन्नई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (ANIU) ने उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

ANIU ने यह भी खुलासा किया कि श्रीकांत का नाम प्रसाद के अलावा एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति, प्रदीप कुमार ने भी लिया था। प्रदीप को सलेम से गिरफ्तार किया गया था और वह एक घाना मूल के व्यक्ति, जॉन, के साथ ड्रग्स तस्करी में शामिल था। जॉन के पास से 11 ग्राम कोकेन बरामद की गई थी।

केस का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

इस मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब पुलिस ने पाया कि ड्रग्स की सप्लाई का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चेन्नई के रईसों को नशीले पदार्थ उपलब्ध करवा रहा था। प्रदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि ड्रग्स की सप्लाई बेंगलुरु में रहने वाले एक नाइजीरियाई व्यक्ति से होती थी।

पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई में जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या तमिल फिल्म उद्योग के अन्य अभिनेता या हस्तियां भी इसमें शामिल हैं।

पुलिस ने श्रीकांत (Actor Srikanth Arrested) के मोबाइल फोन से भी कुछ संदिग्ध लेन-देन के सबूत पाए, जो ड्रग्स खरीदने से जुड़े थे। इन लेन-देन में Google Pay के माध्यम से किए गए 4.72 लाख रुपये के भुगतान शामिल हैं, जो श्रीकांत की ड्रग्स खरीद की गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं।

श्रीकांत का करियर और पृष्ठभूमि

श्रीकांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 में के. बालाचंदर की टीवी सीरीज जन्नल- मराबु कविताइगल से की थी। 2002 में उनकी पहली तमिल फिल्म रोजा कूटम रिलीज हुई, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद अप्रैल माधातील, मनसेलम, और पार्थिबन कनवु जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों ने उन्हें तमिल सिनेमा में स्थापित किया।

2003 में उन्होंने तेलुगु सिनेमा में ओकरिकी ओकरु के साथ कदम रखा और दोनों इंडस्ट्री में काम किया। उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में बोस, कना कंडेन, अडावरी मटालकु अर्थालु वेरुले, पू, ननबन, और कॉफी विद कढल शामिल हैं।

हाल ही में, श्रीकांत तमिल फिल्म कॉन्जम कढल कॉन्जम मोधल और तेलुगु फिल्म एर्राचेरा में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने जिओ हॉटस्टार की वेब सीरीज हरिकथा में भी काम किया था।