Maa VS Kannappa: ‘कन्नप्पा’ के सामने होगी काजोल की फिल्म ‘मां’, अक्षय कुमार ने अजय देवगन का दिया ये दिलचस्प ऑफर

Akshay Kumar wishes Akaj and Kajol. Photo- Instagram

मुंबई। Maa VS Kannappa: अक्षय कुमार और अजय देवगन ने फिल्मों में तो साथ किया ही है, रियल लाइफ में भी इनके बीच दोस्ती है। एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट भी करते हैं। इस शुक्रवार को कन्नप्पा और मां रिलीज होने जा रही हैं।

कन्नप्पा तेलुगु फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है। यह फिल्म हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है। वहीं, मां में काजोल लीड रोल में हैं, जबकि अजय देवगन फिल्म के निर्माता हैं।

अक्षय ने अजय और काजोल की दीं शुभकामनाएं

मंगलवार को अक्षय ने मां का टीजर शेयर करके अजय के नाम संदेश लिखा- ”यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रह है इस फ्राइडे। तू अपने फैंस की गुड विशेज कन्नप्पा को भेज दे और मैं मेरे महादेव की ब्लेसिंग मां को। क्या बोलता है? गुडलक टू काजोर और मेरे भाई तुझे। भगवान करे, सफलता मिले। अक्षय ने अजय और काजोल, दोनों को अपनी पोस्ट में टैग किया है।”

यह भी पढ़ें: Kannappa Hindi Trailer: अनोखे शिवभक्त की कहानी है कन्नप्पा, भगवान शिव बनकर पर्दे पर लौट रहे अक्षय कुमार

ऐसा लगता है कि अक्षय के इस ‘ऑफर’ में अजय देवगन की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने जवाब में शुभकामनाएं दींं। अजय ने लिखा- तू त्रिशूल लेकर आ और मैं मां का आशीर्वाद। हम दोनों को ही गुड लक।

इससे पहले अजय की केसरी चैप्टर 2 और अजय की रेड 2 की रिलीज से पहले भी दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया में संदेश लिखे थे। केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जबकि रेड 2 पहली मई को सिनेमाघरों में पहुंची थी।

कन्नप्पा में अक्षय कुमार का कैमियो

कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। यह आंध्र प्रदेश की माइथोलॉजी में प्रचलित शिव भक्त कन्नप्पा की कहानी पर बनाई गई है। विष्णु मंचू टाइटल रोल में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा प्रभास और मोहनलाल भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।

विष्णु मंचू ने फिल्म का प्रचार हिंदी दर्शकों के बीच भी किया है। अक्षय खुद इंटरव्यूज में उनके साथ मौजूद रहे।

काजोल की पहली हॉरर फिल्म मां

मां माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल अपनी बेटी को शैतानी ताकत से बचाती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। काजोल की यह पहली हॉरर फिल्म है। खास बात यह है कि इस फिल्म का प्रचार काजोल ने अकेले किया है।

दोनों फिल्मों की कहान भले ही अलग है, मगर अपने आराध्य में आस्था दोनों ही फिल्मों को एक तार से जोड़ती है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kajol की ऑनस्क्रीन बेटी, जिसके लिए शैतान से लड़ रहीं एक्ट्रेस? जन्मदिन पर शेयर किया MAA का नया पोस्टर