मुंबई। John Abraham: जॉन अब्राहम को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही वो एक सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। मंकीमैन टाइटल से बन रही फिल्म का निर्माण महावीर जैन कर रहे हैं, जबकि निर्देशक अभिषेक वर्मा हैं। अभिषेक, जॉन के साथ परमाणु बना चुके हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो मंकीमैन 2026 में फ्लोर पर जाएग। जॉन इस समय रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही मुंबई के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक कर रहे हैं। इसके बाद ही वो मंकीमैन पर काम शुरू कर पाएंगे।
बड़े बजट की फिल्म है मंकीमैन
मंकीमैन के बारे में बताया जा रहा है कि यह बड़े बजट वाली सुपरहीरो फिल्म है। जॉन खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दावा है कि मंकीमैन जैसी फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पहले नहीं बनाई ग है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज को ध्यान में रखकर प्लान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: हिंदी फिल्मों के वो Coach, जिन्होंने खेल-खेल में सिखाया जिंदगी जीने का फलसफा
द डिप्लोमैट में नजर आये थे John Abraham
जॉन की पिछली फिल्म द डिप्लोमैट है, जो इसी साल रिलीज हुई थी। भारतीय लड़की को पाकिस्तान से रेस्क्यू करने की इस असली कहानी में जॉन ने इस्लामाबाद स्थित डिप्लोमैट का रोल निभाया था। फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चली, मगर ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया।
इससे पहले जॉन की वेदा रिलीज हुई थी, जो हार्डकोर एक्शन फिल्म थी।
अभिषेक शर्मा के काम की बात करें तो वे कथित तौर पर ‘गरम मसाला’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। निर्माता महावीर जैन इस समय कार्तिक आर्यन के साथ एक और बड़े बजट की क्रीचर कॉमेडी फिल्म ‘नागज़िल्ला’ का निर्माण कर रहे हैं, जिसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। यह उनकी भारतीय सिनेमा में बड़े पैमाने पर कहानी कहने की दिशा में एक और कदम है।