Sitaare Zameen Par Box Office Day 5: मंगलवार को कोई अमंगल नहीं! आमिर खान की फिल्म ने की जोरदार कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 5: मंगलवार को कोई अमंगल नहीं! आमिर खान की फिल्म ने की जोरदार कमाईआमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर वर्किंग वीक में भी कहर बरपा रही है और फिल्म की रफ्तार बनी हुई है।

मंगलवार को फिल्म के आंकड़ों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई अर्ली ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सोमवार के बराबर ही कलेक्शन किया है। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट में कुछ फेरबदल हो सकता है।

मंगलवार को 8 करोड़ का कलेक्शन

सितारे जमीन पर ने रिलीज के पांचवें दिन मंगलवार को भी 8.60 करोड़ बटोरे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ने सोमवार को 8.50 करोड़ जमा किये थे। मंगलवार का कलेक्शन मिलाकर सितारे जमीन पर का पांच दिनों का नेट कलेक्शन अब 74.40 करोड़ (Sitaare Zameen Par Box Office Day 5) हो गया है।

यह भी पढ़ें: Maa VS Kannappa: ‘कन्नप्पा’ के सामने होगी काजोल की फिल्म ‘मां’, अक्षय कुमार ने अजय देवगन का दिया ये दिलचस्प ऑफर

वर्किंग वीक में फिल्म की गति को देखते हुए यह साफ हो गया है कि अब सितारे जमीन पर से 100 करोड़ कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है, जो आमिर खान के लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी। साथ ही उनका खोया हुआ भरोसा भी लौटेगा।

लीड रोल में आमिर की आखिरी हिट फिल्म दंगल है, जो 2016 में आई थी। इसके बाद आईं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप रहीं थीं।

आमिर खान के फैसले की जीत

सितारे जमीन पर की कामयाबी आमिर के कन्विक्शन की भी जीत है, जो उन्होंने फिल्म को ओटीटी के बजाय सीधे थिएटर्स में उतारने के लिए दिखाया। एक ड्रामा फिल्म का थिएटर्स में चलना इस बात का संकेत है कि आमिर ने दिलों को छुआ हैे।

हालांकि, यह जॉनर आमिर के लिए नया नहीं है। 3 इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों और बॉक्स ऑफिस दोनों को खूब हंसाया है।

सितारे जमीन पर के प्रतिदिन कलेक्शंस

20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद दूसरे दिन 19.90 करोड़ और तीसरे दिन 26.70 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 57.30 करोड़ जुटा लिये थे।

पहला हफ्ता:

  • Day 1: 10.70 करोड़ (ओपनिंग)
  • Day 2: 19.90 करोड़
  • Day 3: 26.70 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 57.30 करोड़

  • Day 4: 8.50 करोड़
  • Day 5: 8.60 करोड़

सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में जिनिलिया देशमुख ने आमिर खान की पत्नी का फीमेल लीड रोल निभाया है।