Sitaare Zameen Par Box Office Day 6: बुलंदी पर आमिर खान के ‘सितारे’, बुधवार को भी चमक रही कायम

Sitaare Zameen Par box office collection day 6. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 6: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर वर्किंग डेज में सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। सोमवार से बुधवार तक फिल्म के कलेक्शंस में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया। यह तब है, जबकि सितारे जमीन पर के टिकट बिना किसी ऑफर के बेचे जा रहे हैं।

वर्किंग डेज में कलेक्शंस की रफ्तार बताती है कि फिल्म लोगों को भा रही है और वो इसे देखने सिनेमाघरों में जा रहे हैं। गौरतलब है कि सितारे जमीन पर के लिए आमिर ने कोई ओटीटी डील भी नहीं की है। लिहाजा फिल्म ओटीटी पर कब आएगी, इस बारे में कुछ नहीं पता।

6 दिनों में 80 करोड़ के पार सितारे

बुधवार को आमिर की फिल्म ने 7.51 करोड़ का कारोबार किया है, जिसे मिलाकर सितारे जमीन पर का 6 दिनों का नेट कलेक्शन 81.91 करोड़ (Sitaare Zameen Par Box Office Day 6) हो चुका है। सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली, जबकि ओपनिंग वीकेंड में 57.30 करोड़ जमा कर लिये।

पहला हफ्ता:

  • Day 1: 10.70 करोड़ (ओपनिंग)
  • Day 2: 19.90 करोड़
  • Day 3: 26.70 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 57.30 करोड़

  • Day 4: 8.50 करोड़
  • Day 5: 8.60 करोड़
  • Day 6: 7.51 करोड़

इस मुकाम पर पहुंचने के बाद फिल्म से 100 करोड़ की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, दूसरे हफ्ते में सितारे जमीन पर को काजोल की ‘मां’ से भी टकराना होगा, जो फैमिली ऑडिएंस खींच सकती है। वहीं, तेलुगु फिल्म कन्नप्पा आ रही है, जो हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने स्पेशल एपीयरेंस किया है।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Day 19: मंगलवार को बढ़ी कमाई, अक्षय कुमार की 5th हाइएस्ट ग्रॉसर बनी ‘हाउसफुल 5’

सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में जिनिलिया देशमुख ने आमिर खान की पत्नी का फीमेल लीड रोल निभाया है।

काम आई पुरानी रणनीति

सितारे जमीन पर के लिए आमिर खान ने अपनी पुरानी रणनीति को ही अपनाया और फिल्म कारोबार को उस दौर में ले गये, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं हुआ करते थे। फिल्म सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होती थी। इसके कुछ महीनों बाद टीवी पर आती थी। हिट फिल्म है तो टीवी पर आने में छह महीने से भी ज्यादा वक्त लग जाता था।

आमिर ने अपनी फिल्म के लिए यही मॉडल अपनाते हुए ओटीटी की डील के बिना इसे सीधे थिएटर्स में उतारा और फिल्म इस फैसले को सही साबित कर रही है। मिड साइज की ड्रामा फिल्म होने के कारण उसे उस तरह तो दर्शक नहीं मिल रहे, जैसे पीके या 3 इडियट्स को मिले, मगर मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म की रफ्तार को संतोषजनक माना जाएगा।