मुंबई। Mysaa First Look: अपनी अदाकारी और मासूमियत के दम पर रश्मिका मंदाना ने अपने लिए पूरे देश में फैंस बनाये हैं। फिल्मों में उनके किरदार दिल चुराते रहे हैं। भले ही ‘पुष्पा’ जैसी एक्शन फिल्में हों, रश्मिका ने अपनी मौजूदगी से दिलों को धड़काया है, मगर अब रश्मिका दिल दहलाने वाली हैं।
अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर पर रश्मिका को देख आप नेशनल क्रश नहीं, नेशनल क्रशर बोलेंगे। शुक्रवार को फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील किया गया, जिसे रश्मिका ने सोशल मीडिया में भी शेयर किया है।
खतरनाक अंदाज में रश्मिका मंदाना
फिल्म का शीर्षक मैसा (Mysaa) है और उनके किरदार का भी नाम है। पोस्टर पर रश्मिका के खून से लथपथ चेहरे का क्लोजअप है। ललकारने वाली मुद्रा में रश्मिका का आधा चेहरा उनके हाथ में पकड़े हथियार से ढका है। बाल खुले हैं और ऐसा लग रहा है, जैसे गरजकर बिजली गिराने वाली हैं।
फर्स्ट लुक पोस्टर्स के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ”मैं हमेशा कुछ नया देने की कोशिश करती हूं। कुछ अलग। कुछ जोशीला। और वो यह है- यह उनमें से एक है। ऐसा किरदार, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया। ऐसी दुनिया, जिसमें कभी कदम नहीं रखा और मेरा ऐसा रूप, जिसे मैंने भी अभी तक नहीं देखा था।
यह घातक है। गहरा है और एकदम नया है। मैं नर्वस होने के साथ बेहद उत्साहित भी हूं। ईमानदारी से कहू तो मुझे आपको यह दिखाने का बेसब्री से इंतजार है कि हम क्या करने वाले हैं। यह तो बस शुरुआत है।”
यह भी पढ़ें: Kantara और KGF के मेकर्स ने बनाया अपना MCU, अगले 12 सालों तक रिलीज करेंगे 7 Mahavatar फिल्में
पैन इंडिया फिल्म है Mysaa
मैसा पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के हिंदी पोस्टर पर टाइटल देवनागरी भाषा में लिखा है, जो हिंदीभाषी दर्शकों तक पहुंचने के लिए अच्छा कदम है।
फिल्म का लेखन-निर्देशन रविंद्र पुल्ले ने किया है। अजय और अनिल सय्यापुरेड्डी ने अनफॉर्मूला फिल्म्स के तहत निर्माण किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है।
इस साल रश्मिका की पिछली रिलीज कुबेरा है, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार कर रही है। इस फिल्म में उन्होंने नागार्जुन और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इससे पहले रश्मिका सलमान खान के साथ सिकंदर और विक्की कौशल के साथ छावा में नजर आई थीं।