मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 7: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया। पहले हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफर तय किया है। ओपनिंग वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में भी फिल्म ने सधी हुई रफ्तार पकड़कर रखी, जिससे ठीकठाक कलेक्शन कर लिया।
इस वीकेंड फिल्म के सामने काजोल स्टारर मां की चुनौती है। अगर, आमिर की फिल्म वीकेंड में मां का डटकर मुकाबला कर लेती है तो फिर दूसरे हफ्ते में फिल्म बेड़ा पार कर लेगी। गौरतलब है कि आमिर और काजोल ने फना में साथ काम किया था। अब दोनों आमने-समाने हैं।
आमिर की आठवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म
गुरुवार को 6.55 करोड़ के साथ सितारे जमीन पर ने पहला हफ्ता पूरा किया, जिसके बाद ओपनिंग वीक में फिल्म का नेट कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Box Office Day 7) 88.46 करोड़ हो गया है। 100 करोड़ की मंजिल से फिल्म अब 11.54 करोड़ दूर है, जो इस वीकेंड मिल जाना चाहिए।
सितारे जमीन पर आमिर के करियर की आठवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। अगर, आज फिल्म 5 करोड़ नेट कलेक्शन कर लेती है तो तलाश (93.40 करोड़) को रिप्लेस करके आमिर की टॉप 10 फिल्मों में यह सातवें पायदान पर आ जाएगी।
इस साल की रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो शनिवार को सितारे जमीन पर सनी देओल की जॉट को पीछे छोड़ देगी। केसरी 2 को भी पीछे छोड़ सकती है।
पहले हफ्ते में कुछ यूं रहा Sitaare Zameen Par का सफर
20 जून को रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 57.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
पहला हफ्ता:
- Day 1: 10.70 करोड़ (ओपनिंग)
- Day 2: 19.90 करोड़
- Day 3: 26.70 करोड़
ओपनिंग वीकेंड: 57.30 करोड़
- Day 4: 8.50 करोड़
- Day 5: 8.60 करोड़
- Day 6: 7.51 करोड़
- Day 7: 6.55 करोड़
फर्स्ट वीक कलेक्शन: 88.46 करोड़
सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जिनिलिया देशमुख फीमेल लीड हैं, जो उनकी पत्नी का किरदार है। फिल्म से 10 स्पेशल क्षमता वाले युवाओं ने अभिनय में डेब्यू किया है।