मुंबई। Maa Box Office Day 1: अजय देवगन निर्मित मां ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीदों के दायरे में ही बिजनेस किया है और सोलो लीड में काजोल के करियर की यह सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन है। काजोल पिछले कुछ समय से महिला चरित्र प्रधान फिल्में कर रही हैं, मगर सभी फ्लॉप रहीं।
Maa को मिली 4.93 करोड़ की ओपनिंग
27 जून को मां 1500 स्क्रींस पर रिलीज हुई। ट्रेड की फाइनल रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 4.93 करोड़ की ओपनिंग ली है, जो फिल्म के साइज और अपेक्षाओं के अनुरूप ही है। पहले दिन टिकटों पर ऑफर ने भी फिल्म को कलेक्शंस बढ़ाने में मदद की। हालांकि, असली इम्तेहान आज होगा, जब टिकटों पर कोई ऑफर नहीं है।
अहम बात यह है कि काजोल ने पहली बार किसी हॉरर फिल्म में काम किया और यह दांव सही निशाने पर लगा। यह माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है।
अगर काजोल की पिछली ऐसी फिल्मों की बात करें, जिनमें उन्होंने लीड रोल निभाया था तो 2022 में आई सलाम वेंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने महज 20 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी और फिल्म फ्लॉप रही थी। इससे पहले 2018 में हेलीकॉप्टर ईला आई, जिसे 60 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी।
मां का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो इससे पहले मराठी फिल्म लपाछपी का रीमेक छोरी और उसका सीक्वल छोरी 2 बना चुके हैं। ये दोनों फिल्में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थीं। हिंदी सिनेमा में विशाल की पहली रिलीज मां है।
मां, देवगन फिल्म्स के माइथोलॉजिकल हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म है। इसकी शुरुआत अजय देवगन अभिनीत शैतान के साथ हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
इमरजेंसी से बेहतर ओपनिंग
अगर, इस साल रिलीज हुई महिला प्रधान फिल्मों से तुलना करें तो मां ने कंगना रनौत की इमरजेंसी से बेहतर ओपनिंग ली है, जिसने पहले 2 करोड़ ही जमा किये थे।
गौरतलब है कि मां को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से टक्कर मिल रही है, जो सिनेमाघरों में दर्शक जुटा रही है। हालांकि, इसे रिलीज हुई एक हफ्ता हो गया, फिर भी सितारे जमीन पर मां के लिए चुनौती साबित हो रही है।