मुंबई। Tanvi The Great: अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म तन्वी द ग्रेट जुलाई में रिलीज हो रही है। फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा पा चुकी है। अब इसे दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अनुपम खेर ने फरहान अख्तर के साथ हाथ मिलाया है।
फरहान और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट तन्वी द ग्रेट को ग्लोबली डिस्ट्रीब्यूट करेगी। एक्सेल हिंदी सिनेमा में कई बहेतरीन और सफल फिल्में दी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी तन्वी
तन्वी द ग्रेट का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ थ। न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिसमें रॉबर्ट डिनीरो ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। अंतरराष्ट्रीय पटल पर फिल्म फेस्टिवल्स के जरिए पहुंच चुकी तन्वी द ग्रेट को ओवरसीज में रिलीज करना सही कदम है।
वैसे भी इस फिल्म की कहानी और संदेश यूनिवर्सल है। दुनिया में कोई भी जगह हो, कुछ चीजें नहीं बदलतीं, भले ही किरदार बदलते रहें। तन्वी द ग्रेट जो अपनी कमजोरियों को ताकत बनाकर बाधाओं और धारणाओं को जीत में बदल देती है।
रितेश सिधवानी ने कहा, “तन्वी द ग्रेट एक ऐसी फिल्म है, जो यूनिवर्सल इमोशंस और रूह की शक्ति के साथ गहराई से जुड़ती है। अनुपम खेर स्टूडियोज के साथ साझेदारी करके इस जज्बाती कहानी को विश्व भर के दर्शकों तक पहुंचाना हमारे लिए सम्मान ही बात है।”
फरहान अख्तर ने साझा किया, “तन्वी द ग्रेट के पीछे की दृष्टि और जुनून वास्तव में प्रेरणादायक हैं। हम एक्सेल में इस खूबसूरत फिल्म का समर्थन करने और इसे विश्व भर में इसके हकदार दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।”
अनुपम खेर ने कहा, “मैंने हमेशा एक्सेल एंटरटेनमेंट की अविश्वसनीय कहानियों और दृष्टिकोण की प्रशंसा की है। तन्वी द ग्रेट के लिए उनके साथ आने से रोमांचित हूं। उनका समर्थन इस प्रेरणादायक फिल्म को और ऊंचाइयों तक ले जाने की हमारी यात्रा को मजबूत करता है!”
यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies In July: जुलाई में फिल्मों की झमाझम बारिश, क्या बॉक्स ऑफिस पर भी आएगा तूफान?
कब रिलीज होगी Tanvi The Great
फिल्म में अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम नासर और नवोदित शुभांगी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे।
अनुपम खेर निर्देशित, ऑस्कर विजेता एम एम कीरावानी के संगीत के साथ, ‘तन्वी द ग्रेट’ अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के सहयोग से निर्मित है। ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन अनिल थडानी और एक्सेल एंटरटेनमेंट के नेतृत्व में एए फिल्म्स द्वारा संभाला जा रहा है। ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।