Shefali Jariwala Funeral: सुहागन की तरह विदा हुईं शेफाली जरीवाला, जिसने भी देखा नम हो गईं आंखें

Shefali Jariwala last rites. Photo- Instagram

मुंबई। Shefali Jariwala Funeral: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला जिस तरह छोड़कर गई हैं, वो किसी के भी दिल को कचोट सकता है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार की रात अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और शेफाली चली गईं। डॉक्टरों को इतना भी समय नहीं दिया कि वो बचाने की कोशिश कर पाते।

शेफाली को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

शनिवार को उनका पोस्टमॉर्टम हुआ, ताकि मौत की सही वजह पता चल सके। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद पति पराग त्यागी और परिजन शेफाली के पार्थिव शरीर को अंधेरी स्थित अपने आवास पर लाये, जहां उन्हें अंतिम सफर पर ले जाने की तैयारी की गई।

यह बेहद भावुक करने वाला दृश्य था। शेफाली के पार्थिव शरीर को लाल रंग की चुनरी से ढका गया, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार पति के जीवित रहते हुए महिला की मौत होने पर उसे सुहागिन की तरह विदाई दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Dies: सदमे में बिग Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट्स, हिमांशी खुराना बोलीं- शापित है वो जगह, बिग बॉस!

पति पराग त्यागी अंतिम संस्कार की तैयारियां करते हुए बदहवास नजर आये, जैसे अभी तक यकीन नहीं हो रहा। शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवरा श्मशान गृह में किया गया।

पराग ने पत्नी को माथे पर आखिरी बार किस करके हमेशा के लिए विदा किया। पिता सजीश जरीवाला और बहन शिवानी की आंखें नम हो गईं। मिका सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, सम्भावना सेठ, आरती सिंह, विकास फाटक (हिंदुस्तानी भाऊ) समेत कई संगी-साथी शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

सुनिधि चौहान अपने आंसू नहीं रोक सकीं। मां सुनीता का तो खैर बुरा हाल था ही। बेटी को इस तरह अचानक हमेशा के लिए जाते हुए देखकर किस मां का कलेजा नहीं कांप उठेगा। उन्हें विदा करके लोग भावुक हो रहे थे।

हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि शेफाली उनके लिए बहन नहीं बेटी की तरह थीं। तीन खास दिन ऐसे थे, जब वो हमेशा कॉल करती थी। मगर, अब वो कॉल कभी नहीं आएगी। वो कह रहे हैं कि हार्ट अटैक से मौत हुई है, लेकिन उसका दिल कमजोर नहीं था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सही कारण पता चलेगा।

मौत की वजह पर सस्पेंस

शेफाली के जाने के बाद अब सभी को इंतजार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है। पता तो चले आखिर 42 साल की उम्र में फिट दिखने वाली शेफाली का निधन कैसे हुआ। पीटीआई ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले बताया है कि शुक्रवार रात 11.15 बजे शेफाली को अस्पताल पहुंचाया गया था। मगर, मगर चिकित्सकों के मुताबिक, तब तक शेफाली की मौत हो चुकी थी। पुलिस को रात एक बजे सूचना दी गई थी। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था।