मुंबई। Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से कई लोगों को सदमा पहुंचा है। शुक्रवार रात उनका कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। हालांकि, मौत की सही वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। शनिवार को शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया।
शेफाली की पहली शादी मीत ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह के साथ हुई थी, जो कुछ साल ही चली। हरमीत ने सोशल मीडिया में एक्स वाइफ के लिए भावुक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अंतिम संस्कार के वक्त मुंबई से दूर होने पर खेद जताया।
‘हमने साथ में कई शानदार साल गुजारे’
इंस्टाग्राम स्टोरी में हरमीत ने शेफाली की एक तस्वीर लगाई है, जिसके साथ उन्होंने लिखा- मेरे जीवन के सबसे शॉकिंग मोमेंट्स में से एक। शेफाली की आकस्मिक और असमय मौत (Shefali Jariwala Death) से मैं पूरी तरह टूट गया हूं और यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
बहुत समय पहले हमने साथ में कई शानदार साल गुजारे थे, जिनकी यादें हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी। उनके पिता सतीश जी, मां सुनीता जी, पति पराग और बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेनाएं। इस समय यूरोप में होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल ना हो पाना मेरे लिए दर्दनाक है।
इतनी जल्दी इतनी दूर चली गईं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, उनकी आत्मा को शांति दें और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति। जय श्री कृष्णा।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Funeral: सुहागन की तरह विदा हुईं शेफाली जरीवाला, जिसने भी देखा नम हो गईं आंखें

2009 में हुआ था हरमीत संग तलाक
शेफाली और हरमीत की शादी 2004 में हुई थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। 2015 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी के साथ शादी की थी।
शेफाली और हरमीत का तलाक चर्चित रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली ने हरमीत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शारीरिक और मानसिक यातना के लिए पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि हरमीत ने उनके ज्वाइंट एकाउंट से उन्हें बताये बिना 12 लाख रुपये निकाल लिये। हरमीत और शेफाली की मुलाकात उनके बेहद चर्चित म्यूजिक वीडियो कांटा लगा के बाद हुई थी। शेफाली ने मीत ब्रदर्स के साथ कुछ म्यूजिक वीडियोज भी किये थे।