मुंबई। Shefali Jariwala Death Reason: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात अचानक निधन हो गया। 42 साल की एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से बताई जा रही है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शेफाली का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हालांकि, पोस्टमॉर्टम होने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी रिपोर्ट सुरक्षित रख ली है और किसी वजह का खुलासा नहीं किया है, मगर जांच के दौरान कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे कार्डियक अरेस्ट के कारण का पता लग सकता है।
एंटी एजिंग मेडिसिन का सेवन कर रही थीं एक्ट्रेस
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस ने घरवालों, गवाहों से पूछताछ और शेफाली के घर से जुटाये सबूतों के आधार पर काफी जानकारी जमा कर ली है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफाली सात-आठ सालों से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। 27 जून को घर में पूजा थी, जिसके चलते शेफाली ने व्रत रखा था।
इसके बावजूद उन्होंने दोपहर में एंटी एजिंग मेडिसिन का इंजेक्शन लिया। सालभर पहले ये दवाइयां उन्हें एक डॉक्टर ने प्रेस्क्राइब की थीं। उसके बाद से वो यह ट्रीटमेंट हर महीने ले रही थीं। कार्डियक अरेस्ट आने की एक वजह यह भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Funeral: सुहागन की तरह विदा हुईं शेफाली जरीवाला, जिसने भी देखा नम हो गईं आंखें
घटनाक्रम के अनुसार, शेफाली की तबीयत शुक्रवार रात 10 से 11 बजे के बीच बिगड़ी थी। उन्हें कंपकंपी आने लगी थी और वो गिरकर बेहोश हो गईं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त शेफाली के पति पराग, उनकी मां और कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे।
फोरेंसिक टीम को उनके घर से कई तरह की दवाइयां मिली हैं, जिनमें एंटी एजिंग मेडिसिंस, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस की गोलियां हैं। पुलिस अब तक आठ लोगों के स्टेटमेंट्स ले चुकी है। इनमें घर के सदस्य, नौकर और बेलव्यू अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं।
झगड़े या विवाद के कोई संकेत नहीं
पुलिस को जांच में किसी तरह के झगड़े या विवाद के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घर से मिले फोरेंसिक एविजेंसेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इसके बाद ही मौत के सही कारण (मुंबई। Shefali Jariwala Death Reason) का खुलासा हो सकेगा।
शेफाली ने 2002 में कांटा लगा गाने के रीमेक वर्जन से शोहरत हासिल की थी। ये गाना आज भी उनकी पहचान बना हुआ है। डांस रिएलिटी शोज के बाद शेफाली ने बिग बॉस 13 में भाग लिया था, जिसे दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।