Hera Pheri 3: लो जी, मान गये बाबू भैया! अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ Paresh Rawal फिर करेंगे हेराफेरी

Paresh Rawal back to Hera Pheri 3. Photo- Instagram

मुंबई। Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए जोरदार खबर है। बाबू भैया मान गये हैं और फिल्म में उनकी वापसी हो रही है, यानी अब हेरा फेरी 3 की गाड़ी आगे बढ़ेगी। परेश रावल ने इसकी पुष्टि हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में की है, जिसकी एक क्लिप रविवार को एक्स पर वायरल हो रही है।

अक्षय और सुनील कई सालों से दोस्त हैं- परेश रावल

वीडियो क्लिप में परेश कह रहे हैं कि विवाद कुछ नहीं था। जब कोई चीज लोगों को इतना भाती है तो हमारी जिम्मेदारी है कि अतिरिक्त सावधान बरतें। दर्शक आपको इतना प्यार करते हैं। उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। मेरा यही है, भैया सब साथ में आयें। सब मेहनत करें।

परेश आगे कहते हैं कि सब रिजॉल्व हो गया है। हिमांशु पूछते हैं कि ये आने वाली है? परेश कहते हैं कि पहले भी आने वाली थी, लेकिन एक-दूसरे को फाइन ट्यून करते हैं। सभी लोग क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन हैं। अक्षय या सुनील… कई सालों से दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल को अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस, बाबू भैया पर करार से मुकरने का आरोप

क्या है Hera Pheri 3 का पूरा मामला?

मई में खबरें आई थीं कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि परेश ने फिल्म क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण छोड़ी है। परेश ने एक्स पर फिल्म छोड़ने की पुष्टि करते हुए लिखा था कि उन्होंने क्रिएटिव असहमति की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी है।

परेश के यूं अचानक फिल्म छोड़ने से निर्माता सकते में आ गये। अक्षय कुमार खुद फिल्म के सह-निर्माता हैं। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए लीगल नोटिस भेज दिया। फिर खबरें आईं कि परेश ने निर्माताओं को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट लौटाकर कानूनी रूप से जवाब दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 Legal Notice: ‘मेरे वकील ने जवाब दे दिया है…,’ अक्षय कुमार के कानूनी नोटिस पर परेश रावल की पहली प्रतिक्रिया

इस दौरान अक्षय जब अपनी फिल्म हाउसफुल 5 का प्रमोशन कर रहे थे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म से हटने पर निराशा जाहिर की थी।

मगर, अब परेश की बातों से लगता है कि मामला सुलट गया है और परेश हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में लौट आये हैं। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। परेश, अक्षय के साथ हॉरर कॉमेडी भूत बंगला भी कर रहे हैं, जिसके निर्देशक प्रियदर्शन ही हैं।