मुंबई। Maa Box Office Day 3: काजोल अभिनीत माइथोलॉजिकल थ्रिलर मां ने ओपनिंग वीकेंड में ठीकठाक कलेक्शन किया है। असली चुनौती सोमवार से शुरू होगी। वर्किंग डेज में दर्शकों को जोड़े रखना आसान नहीं होता। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी इस चुनौती को बढ़ा रही है, जो अभी भी बॉक्स पर डटकर जमी हुई है।
ओपनिंग वीकेंड में मां को मिले 18 करोड़
27 जून को रिलीज हुई मां ने 4.93 करोड़ की ओपनिंग ली। फिल्म के साइज और रिलीज को देखते हुए यह कलेक्शन ठीक माना जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने पहले दिन से ही टिकट पर ऑफर दे दिया था, जिसने ओपनिंग डे कलेक्शन बढ़ाने में मदद की।
दूसरे दिन शनिवार को मां के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ और 6.26 करोड़ जुटा लिये। रविवार को भी बढ़त जारी रही और फिल्म ने 7.24 करोड़ जमा किये, जिसे मिलाकर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का नेट कलेक्शन (Maa Box Office Day 3) 18.43 करोड़ हो चुका है।
काजोल की फिल्म ने ओवरसीज में 3.66 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 25.41 करोड़ हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies In July: जुलाई में फिल्मों की झमाझम बारिश, क्या बॉक्स ऑफिस पर भी आएगा तूफान?
विशाल फुरिया निर्देशित मां की कहानी एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को एक प्राचीन शैतान से बचाने के लिए मां काली की शक्तियों को खुद में समाहित करती है। फिल्म में इंद्रनील बनर्जी और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में हैं।
सितारे जमीन पर से मिल रही चुनौती
मां (Maa) पूरी तरह काजोल की फिल्म है। उन्होंने अपनी अदाकारी से फिल्म को दर्शनीय बनाया है। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। हालांकि, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की अप्रत्याशित गति ने मां के रास्ते में रुकावट पैदा की।
आमिर की फिल्म माउथ पब्लिसिटी से आगे बढ़ी, जिससे दर्शकों को प्राथमिकता बनाने में मदद मिली। मां भी सितारे जमीन पर की तरह फैमिली ऑडिएंस के लिए है। मगर, हॉरर होने की वजह से बच्चों के साथ इसे देखने में परिवारों को थोड़ा संकोच होता है। यह भी एक वजह हो सकती है कि मां फैमिली ऑडिएंस के लिए दूसरी प्राथमिकता रही।