मुंबई। Sardar Ji 3 Box Office: दिलजीत दोसांझ की हॉरर कॉमेडी फिल्म सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं की गई है, मगर ओवरसीज में फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है, जिसके चलते ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है।
दिलजीत दोसांझ की टीम ने ओवरसीज की कमाई के जो आंकड़े शेयर किये हैं, उनके मुताबिक सरदार जी 3 ने ओवरसीज में 18.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 7.07 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन ओवरसीज में किया।
इससे पहले शेयर किये गये आंकड़ो के अनुसार, 27 जून को रिलीज हुई फिल्म ने 4.32 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को 6.71 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था। जट एंड जूलियट 3 और कैरी ऑन जट्टा के बाद ओवरसीज में यह तीसरी फिल्म है, जिसने हाइएस्ट ओपनिंग ली है।
वीकेंड में नॉर्थ अमेरिका में फिल्म 12वें स्थान पर रही। इससे आगे सभी हॉलीवुड फिल्में थीं। नॉर्थ अमेरिका में 27 से 29 जून के बीच सरदार जी 3 (Sardar Ji 3 Box Office), 876190 डॉलर (लगभग 7.50 करोड़ रुपये) के साथ 12वें पायदान पर रही है।

पाकिस्तान में रिकॉर्ड ओपनिंग
पाकिस्तान में फिल्म कमाई का नया कीर्तिमान बना रही है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में 5 लाख डॉलर (लगभग 4.28 करोड़ रुपये) की ओपनिंग ली है। पाकिस्तान में महंगाई और फिल्म कारोबार के घटते रसूख को देखते हुए यह अच्छी कमाई मानी जा रही है।
सरहद पार किसी भारतीय फिल्म की यह हाइएस्ट ओपनिंग है। सरदार जी 3 ने सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ा है, जो अब तक पाकिस्तान में हाइएस्ट ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्म थी। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाबी इलाकों में फिल्म कमाल कर रही है।

भारत में रिलीज नहीं हुई Sardar Ji 3
पहलगाम आतंकी हमलों की रोशनी में मेकर्स ने फैसला किया कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करेंगे, क्योंकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इसमें लीड रोल निभा रही है। फिल्म का ट्रेलर और अन्य प्रमोशनल सामग्री भी भारत में रिलीज नहीं की गई।
बवाल तब मचा, जब दिलजीत दोसांझ ने इसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें हानिया आमिर भी नजर आ रही थीं। ट्रेलर आने के बाद फिल्म संगठनों ने दिलजीत दोसांझ पर आजीवन बैन लगाने और बॉर्डर 2 से निकालने की मांग की।
हालांकि, दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह साफ कर दिया था कि फिल्म को सिर्फ ओवरसीज में ही रिलीज किया जा रहा है। उन्होंने इंटरव्यूज में यह भी बताया कि फिल्म पहलगाम हमले होने से पहले ही शूट कर ली गई थी। तब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य ही थे।
पूरी फिल्म विदेश में ही शूट हुई है। सरदार जी 3 में नीरू बाजवा भी पैरेलल लीड रोल में हैं।