Project Hail Mary Trailer: घर से 11.9 प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में क्या कर रहा है छठी क्लास का साइंस टीचर? ट्रेलर देखेंगे तब तो जानेंगे!

Project Hail Mary trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Project Hail Mary Trailer: हॉलीवुड में स्पेस पर बनी कई फिल्में आ चुकी हैं। अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों में जाकर हॉलीवुड कभी मंगल पर आलू उगाता है तो कभी अंतरिक्ष स्टेशन पर जाकर किसी की जान बचाता है और कभी-कभी उल्का पिंड को धरती से टकराने से रोकता है।

अब बारी ग्लोबल स्टार रायन गोस्लिंग की है, जो अपनी आने वाली स्पेस फिल्म प्रोजेक्ट हेल मैरी में घर से 11.9 प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में जाकर दुनिया बचाएंगे। प्रोजेक्ट हेल मैरी का निर्देशन फिल लॉर्ड और क्रिस्टोफर मिलर ने किया है, जो स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स और द लेगो मूवी बना चुके हैं।

क्या है Project Hail Mary की कहानी?

एंडी वीयर (द मार्शियन) के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित, ‘प्रोजेक्ट हेल मैरी’ में रायन गोस्लिंग, रायलैंड ग्रेस की भूमिका में हैं, जो अकेला अंतरिक्ष यात्री है और पृथ्वी से बहुत दूर एक अंतरिक्ष यान में जागता है, उसे यह याद नहीं कि वह कौन है या वह वहां क्यों है?

जैसे-जैसे उसकी याददाश्त लौटती है, वह अपनी मिशन को उजागर करता है: सूरज को नष्ट करने वाले रहस्यमयी पदार्थ के रहस्य को सुलझाना। उसे पृथ्वी पर सब कुछ विलुप्त होने से बचाने के लिए अपनी वैज्ञानिक जानकारी और अन्कन्वेंशनल सोच का उपयोग करना होगा।

यह भी पढ़ें: Hollywood Movies In July: सुपरहीरोज के नाम रहेगा जुलाई, हॉलीवुड से आ रहीं ये धमाकेदार फिल्में

गोस्लिंग के साथ कास्ट में सैंड्रा हूलर, लियोनेल बॉयस, केन लेउंग, और मिलाना वायनट्रब शामिल हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के बीच हुई मल्टी ईयर्स अंतरराष्ट्रीय थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन डील का हिस्सा है। इस डील के तहत भारत सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में व्यापक रिलीज की जाती है।