मुंबई। Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: धारावाहिक चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी में राजा सोमेश्वर का किरदार अब नजर नहीं आएगा। वक्त आ गया है कि सोमेश्वर अपने बेटे पृथ्वीराज से हमेशा के लिए विदा लेंगे। इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता रोनित रॉय के लिए यह भावुक पल है।
शो में राजा सोमेश्वर का किरदार बेहद ताकतवर और गरिमाशाली दिखाया गया है। एक ऐसा राजा, जो अपने कर्तव्य, किस्मत और बेटे किए अथाह प्यार के बीच बंटा हुआ है। रोनित के इस किरदार ने शो को एक अलग ऊंचाई दी।
महज कॉस्ट्यूम ड्रामा नहीं था शो
कहानी जैसे आगे बढ़ेगी, राजा सोमेश्वर का आकस्मिक निधन होगा और धारावाहिक में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी। अपने इस सफर को लेकर रोनित ने कहा- राजा सोमेश्वर का किरदार निभाने मेरे करियर का एक बेहद संतोषजनक हिस्सा रहा।
यह महज कॉस्ट्यूम या ताज की बात नहीं, यह किरदार अपने कंधों पर एक पिता, शासक और ऐसे इंसान का भार लेकर चल रहा था, जो अपने फर्ज और भावनाओं के बीच बंटा हुआ है।
रोनित कहते हैं कि मैंने इस किरदार में अपना दिल उड़ेल दिया था और मुझे कहानी आगे बढ़ने का इंतजार है। बहुत सारी यादों, सबक और प्यार के साथ मैं दूर जा रहा हूं। पूरी टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह शो आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ के बाद इन कल्ट शोज की होगी वापसी, नये भी बढ़ाएंगे रोमांच
रोनित का पहला हिस्टोरिकल सीरियल
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, एक बालक के महान शासक बनने की कहानी दिखाता है, जिसमें उसके पिता की अहम भूमिका रही। रोनित ने पहली बार हिस्टोरिकल शो में काम किया और ऐतिहासिक किरदार निभाया है।
रोनित रॉय हाल ही में काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां भी नजर आ रहे हैं।
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे प्रसारित किया जाता है।