4 Years Later: भारत में ओटीटी पर आ रही है शहाना गोस्वामी की इंडो-ऑस्ट्रेलियन सीरीज, जानें- कब और कहां देखें?

where to watch 4 Years Later web series. Photo- Instagram

मुंबई। 4 Years Later: शहाना गोस्वामी ने अपने अभिनय का लोहा बॉलीवुड ही नहीं, देश से बाहर भी मनवाया है। शहाना अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में काम करती रहती हैं। अब उनकी ऑस्ट्रेलियन-इंडियन सीरीज 4 ईयर्स लेटर देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में शूट हुई सीरीज लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की पड़ताल करती है।

रोमांटिक ड्रामा शो का प्रसारण पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के एसबीएस नेटवर्क पर हुआ था। शो मिथिला गुप्ता ने क्रिएट किया है। शहाना गोस्वामी के साथ अक्षय अजीत सिंह, केट बॉक्स और लूक अर्नोल्ड प्रमुख किरदारों में हैं।

क्या है 4 Years Later की कहानी?

शो की कहानी जयपुर से शुरू होती है। यश डॉक्टर बनना चाहता है। घरवाले उसकी अरेंज मैरिज करना चाहते हैं। डॉक्टर को ऑस्ट्रेलिया में इंटर्नशिप ऑफर होती है। श्रीदेवी भारत में रह जाती है। उसे चार साल तक इंतजार करना पड़ता है।

मिथिला गुप्ता, ऑस्ट्रेलियन टीवी के लिए पहले भी कई शोज बना चुकी हैं। मिथिला जब चार साल की थीं, तभी अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं। शो का निर्माण इजी टाइगर प्रोडक्शंस ने किया है। शो मुंबई और जयपुर के साथ सिडनी में शूट किया गया है।

यह भी पढ़ें: July OTT Releases: ओटीटी पर जमकर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा, यहां देखें जुलाई में आ रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

कब और कहां देखें सीरीज?

फोर ईयर्स लेटर में आठ एपिसोड्स हैं। शो हिंदी और अंग्रेजी में है। भारत में शो 11 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा।

ब्रिटिश सीरीज से शुरू ही ओटीटी जर्नी

शहाना ब्रिटिश फिल्म संतोष के लिए काफी चर्चा में रही थीं, जिसे यूके ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा था। इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया था।

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में इसे अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाया गया था, जहां इसे खूब तारीफें मिली थीं।

शहाना का वेब सीरीज में सफर 2020 में आई अ सूटेबल ब्वॉय से शुरू हुआ था, जिसे मीरा नायर ने निर्देशित किया था। यूके में यह सीरीज बीबीसी वन पर प्रसारित की गई थी। भारत में इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।