शान से मूंछों पर ताव देते हुए Diljit Dosanjh ने शुरू की Border 2 की शूटिंग, परमवीर चक्र विजेता का है किरदार?

Diljit Dosanjh begins Border 2 shoot amid boycott appeal. Photo- screenshot

मुंबई। Diljit Dosanjh Border 2: 27 जून को रिलीज हुई अपनी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने फिल्म के सेट से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एयर फोर्स अधिकारी के गेटअप में हैं।

दिलजीत ने बंद किया कमेंट सेक्शन

दिलजीत ने आसमानी रंग की शर्ट, नीले रंग का ब्लेजर और नीले रंग की पग पहनी हुई है। ब्लेजर की पॉकेट पर वायु सेना का बैज लगा है। इस गेटअप में दिलजीत शान से वैनिटी वैन से निकलते हुए नजर आते हैं। इत्मिनान से सेट पर पहुंचते हैं, जहां जूनियर आर्टिस्टों और क्रू मेंबर्स के साथ बाउंसरों की भीड़ है।

सबको हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं। हाथ में कुछ कागज थामकर पढ़ते हैं। सम्भवत: सीन समझ रहे होंगे। मिरर में देखकर मूछों पर ताव देते हुए दुरुस्त करते हैं और फिर शूटिंग शुरू होती है।

दिलजीत के पीछे रंगरूट बने दर्जनों जूनियर आर्टिस्ट्स थिरकते हैं। दिलजीत ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बॉर्डर 2 और क्लैप बोर्ड की इमोजी बनाई है। हालांकि, कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था, जिसे बाद में लिमिटेड कर दिया।

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Row: फिल्म से Hania Aamir को कभी नहीं किया गया रिप्लेस, पाकिस्तानी मना रहे दिलजीत की चुप्पी का जश्न

बता दें, हानिया आमिर को लेकर दिलजीत दोसांझ का बॉलीवुड के फिल्म संगठन भारी विरोध कर रहे हैं। बॉर्डर 2 उन्हें निकालने की मांग निर्माता भूषण कुमार से की जा चुकी है। दिलजीत पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के खिलाफ आजीवन बैन की मां तक की जा चुकी है। मगर, इस वीडियो के बाद लगता नहीं कि ऐसी किसी मांग से दिलजीत की सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला है।

वो पहले की तरह पूरी ताकत से अपनी फिल्म की शूटिंग में जुट गये हैं। उधर, सरदार जी 3 पाकिस्तान समेत ओवरसीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस वीडियो के बाहर आने के बाद यह तय हो गया है कि दिलजीत बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं।

परमवीर चक्र विजेता निर्मलजीत सिंह शेखों के किरदार में दिलजीत

दिलजीत का सोशल मीडिया में एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि बॉर्डर 2 में वो परमवीर चक्र विजेता निर्मलजीत सिंह शेखों का किरदार निभा रहे हैं। दिलजीत लोगों से उनके बारे में गूगल करने को बोलते हैं।

बता दें कि मेकर्स ने अभी तक किसी भी किरदार का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह पहली बार है, जब दिलजीत ने अपने किरदार को लेकर बोला है।

दिलजीत के इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि बॉर्डर 2 की कहानी भी 1971 के भारत-पाक युद्ध से निकली है। निर्मलजीत सिंह भारतीय वायु सेना में अधिकारी थे। युद्ध के दौरान निर्मलजीत ने अकेले ही पाकिस्तानी वायु सेना के हमले से श्रीनगर एयर बेस की हिफाजत की थी।

अदम्य साहस दिखाते हुए शेखों ने दुश्मन के एयरक्राफ्ट तबाह किये थे। अपने फाइटर जेट के हिट होने के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा। खास बात यह है कि उनके अवशेष आज तक बरामद नहीं हुआ और ना ही उनके एयरक्राफ्ट की क्रैश साइट का पता चला।

अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।