अक्षय की ‘स्काय फोर्स’ को पछाड़ 2025 की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर बनी ‘Sitaare Zameen Par’, जानें- 13 दिनों का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par box office collection day 13. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 13: सितारे जमीन पर को सच में जमीन पर लाने के लिए सोशल मीडिया में बहुत कोशिशें हुईं। फिल्म की रिलीज से ऐन पहले आमिर के पुराने बयानों के जरिए बायकॉट अभियान चलाने की कोशिशें की गईं। मगर, नकारात्मक माहौल के बीच जब फिल्म रिलीज हुई तो इसके इमोशनल नैरेटिव ने सारी नेगेटिविटी दूर कर दी।

यही वजह है कि जिस फिल्म से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी, वो साल 2025 की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाल फिल्म बन चुकी है। बुधवार को सितारे जमीन पर ने अक्षय कुमार की स्काय फोर्स को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया।

स्काय फोर्स ने 131.44 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि बुधवार को रिलीज के 13वें दिन सितारे जमीन पर ने 132.53 करोड़ का नेट कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13) कर लिया। बुधवार को सितारे जमीन पर ने लगभग 2.75 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने के बाद इस रकम में फेरबदल सम्भव है।

1- छावा- 600.10 करोड़

2- हाउसफुल 5- 200 करोड़

3- रेड 2- 178 करोड़

4- सितारे जमीन पर- 132.53 करोड़

5- स्काय फोर्स- 131.44 करोड़

यह भी पढ़ें: क्यों War 2 को एक साथ प्रमोट नहीं करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर? सामने आई बड़ी वजह

Sitaare Zameen Par के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार हैं:

20 जून को रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 57.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म ने वर्किंग डेज में अपनी रफ्तार समान बनाये रखी, जिससे पहले हफ्ते में 88.46 करोड़ जमा करने में सफल रही।

पहला हफ्ता:

  • Day 1: 10.70 करोड़ (ओपनिंग)
  • Day 2: 19.90 करोड़
  • Day 3: 26.70 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 57.30 करोड़

  • Day 4: 8.50 करोड़
  • Day 5: 8.60 करोड़
  • Day 6: 7.51 करोड़
  • Day 7: 6.55 करोड़

फर्स्ट वीक कलेक्शन: 88.46 करोड़

दूसरा हफ्ता:

  • Day 8: 6.67 करोड़
  • Day 9: 12.55 करोड़
  • Day 10: 14.60 करोड़

दूसरा वीकेंड: 33.82 करोड़

  • Day 11: 3.75 करोड़
  • Day 12: 3.75 करोड़
  • Day 13: 2.75 करोड़

आरएस प्रसन्ना निर्देशित सितारे जमीन पर एक बास्केट बॉल कोच की कहानी है, जो 10 डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म वाले युवाओं को चैम्पियनशिप के लिए तैयार करता है। फिल्म में जिनिलिया देशमुख ने फीमेल लीड रोल निभाया है।

आमिर ने की सक्सेस पार्टी, ओटीटी पर नहीं आएगी फिल्म

बुधवार को आमिर और उनके सितारों की टीम ने मुंबई में सफलता का जश्न भी मना लिया। आमिर की यह उपलब्धि इसलिए भी अहम है, क्योंकि उन्होंने इसे ओटीटी पर ना उतारने का फैसला रिलीज से पहले ही कर लिया था और आज भी उस पर कायम हैं।

सितारे जमीन पर की सफलता देश में ओटीटी के बिजनेस मॉडल को चुनौती दे सकती है। अगर अपने कंटेंट में फिल्ममेकर्स को यकीन है तो फिर रिलीज से पहले ओटीटी डील की जरूरत ही क्या है।