मुंबई। KBC Turns 25: यह वो दौर था, जब दुनिया Y2K की समस्या से उबरी ही थी। यह वो दौर था, जब भारत में कम्प्यूटर क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी। यह वौ दौर था, जब अमिताभ बच्चन का महानायकत्व कर्ज के भारी बोझ तले दबा था। कइयों ने उन्हें खत्म मान लिया था।
उस दौर में आया एक ऐसा शो, जिसने कम्प्यूटर क्रांति के जरिए बुद्धू बक्से को किसी काम लायक बनाया और अमिताभ बच्चन के सिर से कर्ज का बोझ हल्का करने में मदद की। यह शो ना सिर्फ भारतीय टीवी इतिहास का एक माइल स्टोन है, बल्कि अमिताभ बच्चन के करियर की लाइफलाइन है।
अमिताभ बच्चन की लाइफलाइन KBC
इस शो ने एक तरफ सामान्य ज्ञान के जरिए खेलने वालों को मालामाल किया तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की आर्थिक हालत को बेहतर करने में पूरा योगदान दिया। इसके बाद अमिताभ के करियर में वो दिन कभी नहीं आया कि लोगों को उनकी खींची लाइन पर शक करने का मौका मिले।
3 जुलाई को जब इस शो ने 25 साल का शानदार सफर पूरा किया तो अमिताभ बच्चन इसका जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा- 3 जुलाई 2025, जब मैं इस साल के सीजन की तैयारियां कर रहा था तो टीम ने बताया, 3 जुलाई 2000 को पहला प्रसारण हुआ था। 25 साल। केबीसी की लाइफ।
यह भी पढ़ें: 25 Years Of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर की मौत पर जब रोया पूरा देश, एकता को क्यों मिला था NCW का नोटिस?
सच में, अमिताभ की लाइफ बन गया केबीसी। ढाई दशक में अमिताभ शो के 17 सीजन कर चुके हैं और 18वें की तैयारी कर रहे हैं। बिग बी के करियर में इस दौरान बहुत कुछ हुआ, मगर केबीसी नहीं छूटा। एक सीजन जरूर शाह रुख खान ने होस्ट किया था, मगर जिस तरह अमिताभ कम्प्यूटर जी से लॉक करवाते हैं, शाह रुख नहीं कर सके।
25वें पड़ाव पर KBC की 25 खास बातें:
- KBC का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। यह ब्रिटिश शो Who Wants to Be a Millionaire? का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है।
- अमिताभ बच्चन ने शो के सभी सीजनों को होस्ट किया, सिवाय तीसरे सीजन (2007) के, जब शाहरुख खान ने उनकी जगह ली।
- पहला करोड़पति: 2000 में हर्षवर्धन नवाठे पहले प्रतियोगी बने, जिन्होंने एक करोड़ रुपये जीते। वह अब JSW फाउंडेशन के CEO हैं।
- शाह रुख खान का सीजन: तीसरे सीजन में शाह रुख खान के होस्ट करने के बाद रेटिंग्स में गिरावट आई, जिसके कारण स्टार प्लस ने शो को बंद कर दिया।
- सोनी टीवी पर वापसी: 2010 में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने चौथे सीजन के साथ KBC को रिवाइव किया और तब से यह वहां प्रसारित हो रहा है।
- महा करोड़पति: 2014 में अचिन और सार्थक नरूला ने 7 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रचा, जो अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
- स्लमडॉग मिलियनेयर से प्रेरणा: KBC ने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हालांकि इसे फिल्म में थोड़ा अलग दिखाया गया।
- बच्चों का टूर्नामेंट: 2001 में KBC जूनियर में 10-18 वर्ष के स्कूली बच्चों के लिए 25 विशेष एपिसोड प्रसारित किए गए।
- पहला जूनियर करोड़पति: 14 मई 2001 को 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी ने KBC जूनियर में एक करोड़ रुपये जीते।
- प्रश्नों की प्रक्रिया: प्रश्नों को पत्रकारों और संपादकों की एक टीम द्वारा तैयार किया जाता है और इन्हें विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित किया जाता है।
- रियल-टाइम प्रश्न: प्रश्नों को ‘कंप्यूटर जी’ द्वारा रियल-टाइम में सौंपा जाता है और उनकी कठिनाई प्रतियोगी के प्रदर्शन के आधार पर बदलती है।
- सुपर सवाल: सीजन 16 में ‘सुपर सवाल’ नामक एक नया मिनी-गेम शुरू किया गया, जिसमें कोई विकल्प या लाइफलाइन नहीं होती।
- दुगनास्त्र: सुपर सवाल के सही जवाब पर प्रतियोगी को ‘दुगनास्त्र’ (2x पावर) मिलता है, जो उनकी जीत को दोगुना करता है।
- पावर पपलू लाइफलाइन: सीजन 7 में ‘पावर पपलू’ लाइफलाइन शुरू की गई, जो पहले इस्तेमाल की गई लाइफलाइन को दोबारा उपयोग करने की अनुमति देती थी।
- सप्त कोटि संदूक: 2013 में अंतिम चार प्रश्नों को ‘सप्त कोटि संदूक’ (7 करोड़ जैकपॉट) के रूप में पेश किया गया।
- सेट की सादगी: KBC का सेट बाहर से एक गैरेज या छोड़े हुए बंकर जैसा दिखता है, लेकिन अंदर से भव्य है।
- अमिताभ का भाग्यशाली सेट: अमिताभ बच्चन ने पहले और नौवें सीजन में मुंबई के फिल्म सिटी में शूटिंग की, जिसे वह भाग्यशाली मानते हैं।
- प्रतियोगियों का रुकना: सभी प्रतियोगी, चाहे वे जीतें या हारें, शूटिंग खत्म होने तक सेट छोड़ नहीं सकते।
- अमिताभ को जवाब नहीं पता: अमिताभ को सही जवाब तभी पता चलता है, जब प्रतियोगी जवाब लॉक करता है।
- पहली महिला करोड़पति: 2011 में सुशील कुमार पहले 5 करोड़ रुपये की विजेता बने, जिन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की उपाधि दी गई।
- सेलिब्रिटी मेहमान: बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन और काजोल जैसे सितारों ने शो में हिस्सा लिया। काजोल और अजय ने 1 करोड़ रुपये जीते।
- पुस्तक प्रकाशन: 2010 में, KBC पर आधारित एक प्रश्न पुस्तक KBC: 110 Crore Hindustani प्रकाशित की गई, जिसमें 1.1 बिलियन प्रश्न थे।
- प्रारंभिक नाम: शुरुआत में शो का नाम कौन बनेगा लाखपति रखा गया था, लेकिन बाद में इसे कौन बनेगा करोड़पति किया गया।
- हिंदू पुजारियों का आशीर्वाद: पहले सीजन से पहले, सेट को आशीर्वाद देने के लिए हिंदू पुजारी बुलाए गए, जिन्होंने घंटियां बजाईं।
- सामाजिक प्रभाव: KBC ने बच्चों में सामान्य ज्ञान की ललक बढ़ाई और सिनेमाघरों के 9 बजे के शो के समय को 10:30 बजे करना पड़ा, क्योंकि दर्शक KBC देखना पसंद करते थे।