मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 14: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने दो हफ्तों में ठीकठाक कमाई कर ली है और बजट के हिसाब से फिल्म सेफ जोन में आ चुकी है। हालांकि, तीसरा हफ्ता फिल्म के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि आज शुक्रवार से दो नई चुनौतियां मेट्रो… इन दिनों और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ सिनेमाघरों में पहुंच गई हैं।
गुरुवार (3 जुलाई) को सितारे जमीन पर ने रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लिये। फिल्म ने दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन 2.43 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसके साथ सितारे जमीन पर का 14 दिनों यानी 2 हफ्तों का नेट कलेक्शन 134.91 करोड़ हो चुका है। दूसरे हफ्ते में आमिर की फिल्म ने 46.45 करोड़ का कारोबार किया। सितारे
सितारे जमीन पर साल की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर बन चुकी है। इसने अक्षय कुमार की स्काय फोर्स के लाइफ टाइम कलेक्शन को महज दो हफ्तों में पीछे छोड़ दिया। वहीं, आमिर के करियर की यह छठी हाइएस्ट ग्रॉसर बन चुकी है।
अब सबकी नजरें 150 करोड़ के माइलस्टोन पर हैं। क्या सितारे जमीन पर इस पड़ाव तक पहुंच पाएगी? इसके लिए फिल्म को लगभग 15 करोड़ चाहिए। हालांकि, तीसरे हफ्ते में यह रकम जुटाना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: क्यों War 2 को एक साथ प्रमोट नहीं करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर? सामने आई बड़ी वजह
दो हफ्तों में Sitaare Zameen Par का प्रतिदिन कलेक्शन
पहला हफ्ता:
- Day 1: 10.70 करोड़ (ओपनिंग)
- Day 2: 19.90 करोड़
- Day 3: 26.70 करोड़
ओपनिंग वीकेंड: 57.30 करोड़
- Day 4: 8.50 करोड़
- Day 5: 8.60 करोड़
- Day 6: 7.51 करोड़
- Day 7: 6.55 करोड़
फर्स्ट वीक कलेक्शन: 88.46 करोड़
दूसरा हफ्ता:
- Day 8: 6.67 करोड़
- Day 9: 12.55 करोड़
- Day 10: 14.60 करोड़
दूसरा वीकेंड: 33.82 करोड़
- Day 11: 3.75 करोड़
- Day 12: 3.75 करोड़
- Day 13: 2.70 करोड़
- Day 14: 2.43 करोड़*
सेकंड वीक कलेक्शन: 46.45 करोड़
टू वीक कलेक्शन: 134.91 करोड़
(अंतिम आंकड़े आने के बाद खबर को अपडेट किया गया है)
सितारे जमीन पर की नई चुनौतियां
आज (4 जुलाई) अनुराग बसु की मेंट्री… इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह सितारे जमीन पर के लिए सीधी टक्कर है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों की टारगेट ऑडिएंस महानगरों की आबादी है। आमिर की फिल्मों का एक खास दर्शक वर्ग है, जो शहरी मध्यमवर्गीय श्रेणी में आता है।
मेट्रो… इन दिनों, जैसा कि नाम से ही जाहिर, शहरी दर्शक की बात करती है। महानगरों में रहने वाले लोग रोज-मर्री की आपाधापी, आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षों के बीच कैसे अपने रिश्तों को सम्भालते हैं या बिगाड़ते हैं, फिल्म ऐसे इंसानी जज्बात पर केंद्रित है।
मेट्रो… इन दिनों से बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद नहीं है। यह फिल्म 3-5 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। अगर, मेट्रो… इन दिनों ओपनिंग वीकेंड में टिक गई तो इसका सीधा नुकसान सितारे जमीन पर को होगा।
दूसरी चुनौती हॉलीवुड से आई है- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ। जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की इस फिल्म के साथ पिछली फिल्मों की लोकप्रियता और नॉस्टलजिया जुड़ा है। जुरासिक पार्क सीरीज की अपनी एक खास फैन फॉलोइंग है। इन फिल्मों का एडवेंचर और थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर काम कर जाता है।
हिंदी में भी रिलीज होने के कारण हॉलीवुड फिल्म बॉलीवुड फिल्मों के लिए चुनौती रहेगी। खासकर, मेट्रोज और बी कैटेगरी के शहरों में फिल्म दर्शक चुरा सकती है।
इन दोनों फिल्मों के अलावा काजोल की मां भी इस वक्त थिएटर्स में लगी हुई है। हालांकि, मां से अब बहुत उम्मीदें नहीं बची हैं। यह फिल्म अब किसी के लिए खतरा नहीं है।