Maalik Song: लखनऊ में लॉन्च हुआ मालिक का नया गाना ‘राज करेगा मालिक’, रिलीज तक बदला थिएटर का नाम

Sab Par Raj Karega Maalik song out. Photo- Film Team

मुंबई। Maalik Song: राजकुमार राव की फिल्म मालिक अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। ट्रेलर और आइटम सॉन्ग के बाद अब फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया है। मेकर्स ने फिल्म के मिजाज को देखते हुए लॉन्च इवेंट लखनऊ के प्रतिभा थिएटर में रखा।

मालिक के रुतबे और ठसक का गाना

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने पूरे स्वैग के साथ नवाबों के शहर में एंट्री मारी और इस कड़क एंथम से पर्दा उठाया, जिसने फिल्म की दुनिया की झलक दी। यह टाइटल ट्रैक बीट्स और एटीट्यूड का धमाकेदार मिश्रण है, जिसे शानदार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।

आवाज दी है अकासा ने, धांसू रैप किया है एमसी स्क्वायर ने और इसे शब्दों में पिरोया है अमिताभ भट्टाचार्य ने। गाना राजकुमार और मानुषी पर फिल्माया गया है और यह मालिक बने राजकुमार के रुतबे और ठसक की झलक दिखाता है।

यह भी पढ़ें: Maalik Trailer: बहुत हुआ ‘भूल चूक माफ’! अब राजकुमार राव ने बढ़ा ली है दाढ़ी, उठी ली है बंदूक, देखें ट्रेलर

गाने को लेकर संगीतकार सचिन-जिगर ने कहा, ”राज करेगा मालिक के साथ हमारा मकसद था कि फिल्म की रॉ और पॉवरफुल वाइब को मैच करता हुआ, एक ऐसा गाना बने जो कड़क भी हो और तुरंत दिल में उतर जाए। राजकुमार और मानुषी ने अपनी एनर्जी और डांस मूव्स से इसे और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।”

मालिक 80 के दशक के इलाहाबाद में सेट एक गैंगस्टर ड्रामा है, महत्वाकांक्षा, सत्ता और जिंदा रहने की लड़ाई की एक इंटेंस कहानी है। फिल्म एक साधारण से लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ताकत चाहता है। उसे ताकत मिलती है शहर का गैंगस्टर बनकर।

फिल्म का निर्देशन किया है पुलकित ने, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशनल ड्रामाज के लिए जाने जाते हैं और इसे टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है।

रिलीज तक बदला थिएटर

फिल्म का जश्न मनाने के लिए लखनऊ के प्रतिभा थिएटर का नाम बदलकर मालिक का थिएटर कर दिया गया है, जो फिल्म की रिलीज तक जारी रहेगा।

कब रिलीज होगी मालिक?

मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।