मुंबई। Jurassic World Rebirth Box Office Day 1: जुरासिक पार्क दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रचलित हॉलीवुड फ्रेंचाइजी में शामिल है। इसकी फिल्में भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर इनका दमखम नजर आता है। जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की ताजा रिलीज जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन डायनासोरों का कब्जा रहा और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का जलवा रहा। इसने रिलीज के पहले दिन बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया।
बॉलीवुड पर भारी हॉलीवुड
यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म शुक्रवार को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की गई। फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक, लगभग 9 करोड़ की ओपनिंग ली है, जो हाल ही में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतर है।
शुक्रवार को ही इसके साथ रिलीज हुई अनुराग बसु निर्देशित फिल्म मट्रो… इन दिनों ने 4.05 करोड़ का कारोबार पहले दिन किया है। रिलीज के हफ्ते में चल रही आमिर खान की सितारे जमीन पर लगभग 2.50 करोड़ ही जुटा सकी। वहीं, रिलीज के आठवें दिन काजोल की मां ने लगभग एक करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: Hollywood Movies In July: सुपरहीरोज के नाम रहेगा जुलाई, हॉलीवुड से आ रहीं ये धमाकेदार फिल्में
2025 की दूसरी बेस्ट ओपनिंग
अगर, इस साल रिलीज हुई अन्य चर्चित हॉलीवुड फिल्मों की भारत में ओपनिंग से तुलना करें तो जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 2025 की दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। इससे आगे टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग ही है, जिसने 18.89 करोड़ पहले दिन भारत में जमा किये थे।
जुरासिक पार्क रीबर्थ ने F-1 (5.50 करोड़), 28 ईयर्स लेटर (40 लाख), मैटेरियलिस्ट्स (60 लाख), बैलेरिना (1.60 करोड़), हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन (2.15 करोड़), कराटे किड्स लीजेंड्स (1.75 करोड़), फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस (4.50 करोड़), थंडरबोल्ट्स अवेंजर्स (3.85 करोड़) और क्रेवन द हंटर (62 लाख) को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की बेस्ट ओपनिंग
इस फ्रेंचाइजी की भी भारत में यह बेस्ट ओपनिंग है। 2022 में आई जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन ने पेड प्रीव्यूज को छोड़ दें तो पहले दिन 8.15 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। अब ओपनिंग वीकेंड में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के आंकड़े और मजबूत होने की सम्भावना है।
गैरेट एडवर्ड्स निर्देशित जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ स्कारलेट जोहानसन, महेर्शला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड और एड स्क्राइन ने अहम किरदार निभाये हैं। इसकी कहानी जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के पांच साल बाद शुरू होती है, जब मर्सिनरीज का एक दल डायनासोरों के डीएनए लेने पार्क में