दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए हॉलीवुड एक्टर Richard Gere, लिया आशीर्वाद

Richard Gere joins celebration of Dalai Lama's 90th birthday. Photo- Screenshots

मुंबई। Richard Gere: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज (रविवार) को बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। तिब्बत के धर्मगुरु के समर्थक और शिष्य दुनियाभर में फैले हैं, जो उन्हें जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं। इनमें से एक दिग्गज अभिनेता रिचर्ड गियर हैं, जो बौद्ध धर्म के प्रशंसक और अनुयायी हैं। रिचर्ड दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए धर्मशाला पहुंचे हैं।

दलाई लामा ने दिया आशीर्वाद

सोशल मीडिया में मौजूद वीडियोज में रिचर्ड को दलाई लामा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। रिचर्ड नियमित रूप से धर्मशाला आते-जाते रहते हैं। अपने फाउंडेशन के जरिए तिब्बत के मानवीय अधिकारों के लिए आवाज भी उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: Julian McMahon Death: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का हैंडसम बेटा, जिसने हॉलीवुड में नाम कमाने के लिए छोड़ा देश

शिल्पा शेट्टी को किस करने के लिए बटोरीं सुर्खियां

देश में रिचर्ड गियर (Richard Gere) ज्यादातर शिल्पा शेट्टी की वजह से जाने जाते हैं। 2007 में जयपुर में एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें गियर और शिल्पा शामिल हुए थे।

इस कार्यक्रम में गियर ने मंच पर ही सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को कई बार किस किया था। इसको लेकर काफी बवाल मचा था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। दोनों कलाकारों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हालांकि, बाद में इसे खारिज कर दिया गया था।

75 साल के रिचर्ड अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं। 2024 में वो ओह कनाडा और लॉन्गिंग फिल्मों में नजर आये थे। वहीं, स्पाइ थ्रिलर टीवी सीरीज द एजेंसी में भी उन्होंने एक किरदार निभाया था।

बौद्ध धर्म मानने वाले हॉलीवुड सितारे

रिचर्ड गियर (Richard Gere) के अलावा बौद्ध धर्म को मानने वाले हॉलीवुड सेलिब्रिटीज में ब्रैड पिट, एंजेलिना जॉली, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, केट हडसन और स्टीवन सीगल शामिल हैं।