मुंबई। Jurassic World Rebirth Box Office Day 3: हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया। दर्शक एक बार फिर डायनासोरों की दुनिया में पहुंचकर डर और आतंक का लुत्फ उठा रहे हैं।
शुक्रवार को अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने 9.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 50 फीसदी उछाल आया और 13.50 करोड़ जमा किये।
रविवार को रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म फुल स्पीड से दौड़ी और 16.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया। इसके साथ फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 39 करोड़ नेट जमा किये है, जो बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड है। फिल्म के अंग्रेजी वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की है, जबकि हिंदी वर्जन दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: Hollywood Movies In July: सुपरहीरोज के नाम रहेगा जुलाई, हॉलीवुड से आ रहीं ये धमाकेदार फिल्में
पीछे छूटेगी मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग?
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने इस साल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग के ओपनिंग वीकेंड को भी पीछे छोड़ दिया है। टॉम क्रूज की फिल्म ने 37.89 करोड़ नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था।
इसके साथ ब्रैड पिट की एफ-1 और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस से भी अधिक कमाई की है। एफ-1 ने ओपनिंग वीकेंड में 20.57 करोड़ नेट जमा किये थे, जबकि फाइनल डेस्टिनेशन ने 21.25 करोड़ नेट जमा किया था।
Top 10 Hollywood Movies of 2025
1- मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग- 110.21 करोड़
2- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़
3- एफ-1- 43.28 करोड़*
4- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 39 करोड़*
5- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़*
6- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़
7- कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड- 18.45 करोड़
8- अ माइनक्राफ्ट मूवी- 17 करोड़
9- बेलेरीना- 11.30 करोड़*
10- कराटे किड्स लीजेंड्स- 8.25 करोड़*
(*अभी सिनेमाघरों में चल रही हैं)
भारतीय बॉक्स ऑफिस यह साल हॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं बीत रहा। उपरोक्त चारों फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। कराटे किड लीजेंड्स तक नहीं चल पाई, जबकि इसके हिंदी वर्जन को अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने आवाज दी थी।