‘आज का दिन कितना मनहूस है…,’ पुण्य तिथि पर Dilip Kumar को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, सायरा बानो बोलीं- अभी भी मेरे साथ हैं!

Dharmendra, Saira Banu remember Dilip Kumar. Photo- Instagram

मुंबई। Dilip Kumar Death Anniversary: भारतीय सिनेमा की उम्र 112 साल हो चुकी है। इसमें से 54 साल दिलीप कुमार के हैं। अपने पांच दशक लम्बे करियर में दिलीप साहब ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया। कहते हैं कि हिंदी सिनेमा में तकरीबन हर कलाकार ने दिलीप कुमार से कुछ ना कुछ लिया है।

कितने ही लोग उनकी प्रेरणा से अभिनेता बनने आये। इन्हीं में से एक धर्मेंद्र हैं, जिन्होंने दिलीप कुमार की शहीद देखकर एक्टर बनने का मन बनाया। मनोज कुमार ने तो अपना नाम ही उस किरदार के नाम पर रख लिया, जो शहीद में दिलीप कुमार ने निभाया था।

धर्मेंद्र ने दिलीप साहब की याद में लिखा नोट

बहरहाल, भारतीय सिनेमा को अदाकारी की लम्बी और समृद्ध विरासत देने वाले दिलीप कुमार को इस दुनिया से रुखसत हुए चार साल बीत चुके हैं। सोमवार को चौथी बरसी पर धर्मेेंद्र ने अपने आदर्श (Dilip Kumar Death Anniversary) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

दिलीप साहब के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर करके वेटरन एक्टर ने लिखा- आज का दिन कितना गमनाक और मनहूस दिन है। आज के दिन मेरे बहुत ही प्यार भाई, आप सबके चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा और एक नेक और महान इंसान, हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गये। यह सदमा बर्दाश्त तो ना होगा, तसल्ली दे लेता हूं, वो कहीं आस पास हैं।

यह भी पढ़ें: Dharmendra On Manoj Kumar: दोस्त को आखिरी बार देखने मनोज कुमार के घर पहुंचे धर्मेंद्र, कहा- बहुत सारी यादें हैं…!

89 साल के धर्मेंद्र अक्सर दिलीप कुमार को याद करते हुए उनके साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हैं।

सायरा बानो ने लिखा- रूह से आम आदमी थे दिलीप कुमार

सायरा बानो ने दिलीप कुमार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एआइ की मदद से तस्वीरों को मोशन दिया गया है। इसके साथ सायरा ने लम्बा नोट लिखकर दिलीप साहब को याद किया। उन्होंने लिखा कि साहब की कमी कभी पूरी नहीं होगी। मगर, मैं उनके साथ हूं।

इस जीवन में और अगले जीवन में मेरी रूह ने तब भी उनके साथ चलना सीख लिया है, जब वो मेरे पास नहीं होते। हर साल इस दिन उनकी यादें किसी फूल के खिलने की तरह जाता हो जाती हैं।

सायरा ने आगे लिखा कि वो ग्रेट स्टेट्समैन जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब और नरसिम्हा राव साहब, के सबसे अच्छे साथी थे और उनके दोस्तों में कई तेजतर्रार वकील, इकॉनॉिस्ट और उद्योगपति शामिल थे, लेकिन उनकी रूह आम आदमी वाली ही रही।

दिलीप कुमार का निधन (Dilip Kumar Death Anniversary) 7 जुलाई को 2021 में 98 साल की उम्र में हो गया था। उनका असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान था। 1944 में ज्वार भाटा से डेब्यू के समय निर्माता देविका रानी की सलाह पर उन्होंने अपने स्टेज नेम दिलीप कुमार कर दिया था।