मुंबई। Mandala Murders: रेड 2 में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने के बाद वाणी कपूर अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में दिखेंगी, जिसका निर्माण वायआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। यह सीरीज ना केवल एक रहस्यमयी, माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है।
अलग अवतार में दिखेंगी वाणी
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाती रही हैं, अब एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा, “मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी, ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूं, जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझे एक नये अवतार में पेश करेगी। यह एक ऐसा जॉनर है, जिसमें मैंने पहले कभी नहीं किया।”
वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर जोर देते हुए कहा, “मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है, क्योंकि यहां अभिनेत्रियों को मजबूत और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं मिल जाती हैं, जो थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में नहीं मिल पातीं। वे अधिकांशतः पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द घूमती रहती हैं।”
एक्शन रोल निभा रहीं अभिनेत्रियां
मंडला मर्डर्स के क्रिएटर और निर्देशक गोपी पुथरन हैं, जिन्होंने ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी दी है। उन्होंने इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर पर कहा, “एक नई लहर की अभिनेत्रियां मर्दानगी और गहराई से भरे चरित्र निभा रही हैं, जो यह दिखाता है कि सॉफ्ट फीलिंग्स और अंदर की ताकत एक साथ किसी के अंदर नजर आ सकते हैं।
भारतीय अभिनेत्रियां अब बिना किसी रोक‑टोक एक्शन-थ्रिलर्स में लीड भूमिकाएं निभा रही हैं और यह बहुत जरूरी बदलाव है।”
सीरीज की कहानी प्राचीन भविष्यवाणियों की तह में उतरने पर आधारित है, जो एक गांव में हो रहे कत्लों के लिए जिम्मेदारी है। वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी अहम किरदारों में हैं।द रेलवे मेन के बाद वायआरएफ की यह दूसरी सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
नेटफ्लिक्स और वायआरएफ एंटरटेनमेंट की सीरीज मंडला मर्डर्स 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।