तेलंगाना में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाएंगे Ajay Devgn? सीएम रेवंत रेड्डी से दिल्ली में की मुलाकात, पेश किया प्रस्ताव

Ajay Devgn proposes International Film City in Telangana. Photo- X

मुंबई। Telangana Film City: अजय देवगन एक अच्छे अभिनेता और फिल्ममेकर होने के साथ सिनेमा के स्मार्ट कारोबारी भी हैं। उन्हें पता है कि कब और कहां इन्वेस्ट करना चाहिए। अपनी प्रोडक्शन कम्पनी देवगन फिल्म्स के बाद वीएफएक्स कम्पनी शुरू की और फिर एक्जिबिशन के क्षेत्र में उतरे और एनवाइ सिनेमाज की शुरुआत की।

अब अजय एक बड़ी लीप ले रहे हैं। अगर, खबरों को सही मानें तो अजय तेलुगु स्टेट तेलंगाना में इंटरनेशनल स्तर की फिल्म सिटी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में सीएम रेवंत रेड्डी और अजय देवगन की मुलाकात हुई।

सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात

सीएम रेड्डी ने अजय देवगन के साथ मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजय देवगन के साथ हैदराबाद में उनके वेंचर्स के बारे में चर्चा की, जिनमें एनिमेशन, वीएफएक्स और पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी हैं।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना राइजिंग के तहत अजय राज्य में तकनीक और प्रोफेशनल्स में इन्वेस्ट करेंगे। अजय ने तेलंगाना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी खोलने की भी पेशकश की। इस फिल्म सिटी में वीएफएक्स, एनीमेशन और एआइ युक्त एडवांस स्टूडियोज होंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होगी।

यह भी पढ़ें: Filmistan Studio: 183 करोड़ में बिका मुंबई का 80 साल पुराना आइकॉनिक स्टूडियो! अशोक कुमार और शशाधर मुखर्जी ने रखी थी बुनियाद

स्किल डेवलपमेंट की भी योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने फिल्म सिटी के तहत स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का भी प्रस्ताव दिया है, जिसमें फिल्म निर्माण से संबंधित विभन्न कोर्सेज संचालित किये जाएंगे। अजय ने इसके लिए सीएम का सहयोग मांगा है। अभिनेता ने सीएम से वादा किया कि वो राज्य की छवि उद्योगों के लिए अनुकूल जगह के रूप में स्थापित करेंगे, जहां सिनेमा के लिए अपार सम्भावनाएं हैं।

हैदराबाद से अलग होने के बाद तेलंगाना में फिल्म निर्माण के लिए अपना कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। रोमाजी राव इंटरनेशनल फिल्म सिटी हैदराबाद में है। अजय के इस प्रस्ताव के बाद तेलंगाना में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की उड़ान को पर लग सकते हैं।

संयोग देखिए कि कुछ वक्त पहले काजोल ने रामोजी राव फिल्म सिटी को एक इंटरव्यू में भूतिया कह दिया था, जिसके लिए उन्होंने बाद में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सफाई भी जारी की थी और अब अजय देवगन पड़ोसी राज्य में फिल्म सिटी की शुरुआत करने वाले हैं।