Jurassic World Rebirth Box Office Day 4: पहले सोमवार को डायनासोरों ने पकड़ कर रखा बॉक्स ऑफिस, अब 50 करोड़ पड़ाव दूर नहीं

Jurassic World Rebirth box office collection 4 days. Photo- X

मुंबई। Jurassic World Rebirth Box Office Day 4: ऐसा लगता है कि डायनासोरों की कहानी से लोग अभी बोर नहीं हुए हैं। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ इसकी मिसाल है। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में ठीकठाक कारोबार कर रही है। एक सम्मानजनक ओपनिंग वीकेंड करने के बाद फिल्म की पहले सोमवार को पकड़ मजबूत रही।

सोमवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है, जिसके बाद जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का चार दिनों का नेट कलेक्शन 43.25 करोड़ हो गया है। भारत में इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर अग्रसर है।

टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग ने 110.21 करोड़ का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Hollywood Movies In July: सुपरहीरोज के नाम रहेगा जुलाई, हॉलीवुड से आ रहीं ये धमाकेदार फिल्में

Top 10 Hollywood Movies of 2025

1- मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग- 110.21 करोड़

2- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़

3- एफ-1- 43.28 करोड़*

4- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 43.25 करोड़*

5- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़*

6- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़

7- कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड- 18.45 करोड़

8- अ माइनक्राफ्ट मूवी- 17 करोड़

9- बेलेरीना- 11.30 करोड़*

10- कराटे किड्स लीजेंड्स- 8.25 करोड़*

(*अभी सिनेमाघरों में चल रही हैं)

जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की अन्य फिल्मों की बात करें तो भारत में उनका कारोबार इस प्रकार रहा है-

  • जुरासिक वर्ल्ड (2015)- 101 करोड़
  • जुरासिक वर्ल्ड- फॉलन किंगडम (2018)- 82.60 करोड़
  • जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022)- 68.56 करोड़

ओपनिंग वीकेंड में 39 करोड़ कलेक्शन

4 जुलाई को रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 9.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आया। शनिवार को फिल्म ने 13.50 करोड़ और रविवार को 16.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया।

ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का नेट कलेक्शन 39 करोड़ रहा, जो इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में पहले स्थान पर है। गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, महेर्शला अली, जोनाथन बेली और रूपर्ट फ्रेंड ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।