मुंबई। Bollywood Meets South: साल के दूसरे हाफ में कई एक्साइटिंग फिल्में देखने को मिल रही हैं। इन फिल्मों की कास्ट भी उतनी ही एक्साइटिंग है, क्योंकि हिंदी सिनेमा और साउथ के कलाकारों का दिलचस्प संगम देखने को मिलेगा। पिछले कुछ अर्से में साउथ मूवीज का दबदबा बढ़ा है तो हिंदी सिनेमा के कलाकारों की हिचक भी कम हुई है।
इसका असर यह हुआ कि हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ रहे हैं। कहीं कैमियो में तो कहीं फुलफ्लेज्ड कैरेक्टर में। इनमें से कुछ डेब्यू भी कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका हिंदी सिनेमा में विकास बहल की फिल्म गुडबाय से डेब्यू कर चुकी हैं। इस साल सिकंदर में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद थामा में आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी। यह हॉरर कॉमेडी दिवाली पर रिलीज हो रह है।
यह भी पढ़ें: Upcoming 15 Most Awaited Movies: 2025 की दूसरी छमाही में आ रहीं ये धुरंधर फिल्में, क्या टूटेगा छावा का रिकॉर्ड?
श्रीलीला
साउथ की सेंसेशन श्रीलीला हिंदी फिल्मों में कार्तिक आर्यन के साथ डेब्यू कर रही हैं। इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। यह फिल्म भी दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। सैयारा की सफलता के बाद इसे 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। फिल्म का टाइटल भी अभी तय नहीं हुआ है।
जूनियर एनटीआर
सेकंड हाफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू किया। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म में एनटीआर जूनियर खास किरदार में हैं। अयान मुखर्जी ने इन दोनों की टक्कर पर काफी समय खर्च किया है।
धनुष
आनंद एल राय निर्देशित तेरे इश्क में में तमिल स्टार धनुष बॉलीवुड में लौट रहे हैं। इसमें वो पहली बार कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। यह लव स्टोरी है।

साई पल्लवी
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की तीसरी फिल्म एक दिन 7 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इस प्रेम कहानी से साई पल्लवी हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। अगले साल साई रणबीर कपूर के साथ रामायण में सीता के रोल में दिखेंगी।
इमरान हाशमी
पवन कल्याण अभिनीत तेलुगु फिल्म ओजी से इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। सुजीत ने फिल्म का निर्देशन किया है। 2 सितम्बर को पवन कल्याण के जन्मदिन पर फिल्म की झलक साझा की गई, जिसमें इमरान हाशमी का लुक भी सामने आया। यह फिल्म 25 सितम्बर को रिलीज हो रही है।
आमिर खान
रजनीकांत स्टारर कुली अगस्त में रिलीज हो चुकी है। इस तमिल फिल्म में आमिर खान ने कैमियो किया है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत और आमिर लगभग 30 साल बाद साथ आये।
#AamirKhan as Dahaa, from the world of #Coolie 😎⚡#Coolie is all set to dominate IMAX screens worldwide from August 14th 🔥@rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv @girishganges @philoedit… pic.twitter.com/VOh8P23srt
— Sun Pictures (@sunpictures) July 3, 2025
बॉबी देओल
बॉबी देओल इन दिनों लगातार साउथ मूवीज कर रहे हैं। तमिल फिल्म कंगुआ और तेलुगु फिल्म डाकू महाराज के बाद बॉबी पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म हरि हर वीरमल्लु में औरंगजेब के किरदार में दिखे। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।
संजय दत्त
तेलुगु स्टार प्रभास की 5 दिसम्बर को रिलीज हो रही हॉरर कॉमेडी में संजय दत्त विलेन के किरदार में हैं। संजय भी इन दिनों साउथ सिनेमा में लगातार काम कर रहे हैं। यह हिंदी में भी रिलीज होगी।
अनुराग कश्यप
अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु फिल्म डकैत में अनुराग कश्यप एक खास किरदार निभा रहे हैं। अनुराग भी इन दिनों साउथ में काफी सक्रिय हैं।
शनाया कपूर
मोहनलाल अभिनीत फिल्म वृषभ में शनाया कपूर अहम किरदार में हैं। शनाया 11 जुलाई को रिलीज हो रही आंखों की गुस्ताखियां माफ हो से डेब्यू कर रही हैं। वृषभ उनकी दूसरी फिल्म है। यह फिल्म तेलुगु और मलयालम में एक साथ शूट हुई है। एकता कपूर इसकी सह-निर्माता हैं।
(यह स्टोरी 2 सितम्बर को अपडेट की गई है)