मुंबई। Special Ops Season 2 Delayed: केके मेनन को हिम्मत सिंह के अवतार में देखने के लिए बेकरार फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। रिलीज से दो दिन पहले स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन की रिलीज स्थगित कर दी गई है। जिओ हॉटस्टार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
स्पाइ एक्शन सीरीज का दूसरा सीजन 11 जुलाई से जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला था, मगर अब इसे एक हफ्ता आगे खिसका दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुताबिक, हिम्मत सिंह अब अपनी टीम के साथ 18 जुलाई को आपकी स्क्रींस पर धावा बोलेंगे।
जिओ हॉटस्टार ने इस जानकारी के साथ लिखा- हिम्मत और उनका स्क्वॉड तैयार है। यह इंतजार के लायक होगा।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (7-12 July): इस हफ्ते ‘हिम्मत सिंह’ की वापसी और माधवन-फातिमा का रोमांस, पढ़ें पूरी लिस्ट
पांच साल पहले आया था पहला सीजन
स्पेशल ऑप्स सीरीज को नीरज पांडेय ने क्रिएट किया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कुछ बेहद सफल सीरीजों में से एक है, जिसके नये सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था।
पहले सीजन की कहानी आतंकी हमलों के मास्टर माइंड को खोजने पर आधारित थी, जिसके लिए रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह पांच एजेंटों की टीम बनाता है। इसके बाद स्पिन ऑफ स्पेशल ऑप्स 1.5- द हिम्मत स्टोरी 2021 में आया था, जिसमें हिम्मत सिंह की बैक स्टोरी दिखाई गई थी।
तब नीरज पांडेय ने बताया था कि स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स के तहत दो सीजनों के बीच में स्पिन ऑफ आते रहेंगे। दूसरे सीजन की कहानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मद्देनजर बढ़ते खतरे पर आधारित है।
स्पेशल ऑप्स में केके मेनन के साथ करण टैकर, संयमी खेर, विनय पाठक, गौतमी कपूर प्रमुख किरदारों में हैं। इनके साथ ताहिर राज भसीन, दलीप ताहिल और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
नीरज पांडेय ने किया 10 साल इंतजार
नीरज इस सीरीज को 2010 से बनाना चाहते थे। उस वक्त टीवी शो के हिसाब से उन्होंने इसे सोचा था। स्टार प्लस के साथ इस आइडिया को लेकर बातचीत भी हुई थी, मगर बात बन ना सकी। देश में ओटीटी के पांव पसारने के बाद नीरज के इस प्रोजेक्ट को पंख लग गये और 2019 में पहले सीजन की शूटिंग की थी।