Wednesday Season 2 Trailer: बुधवार को रिलीज हुआ Wednesday 2 का ट्रेलर, दो भागों में आएगा दूसरा सीजन

Wednesday season 2 trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Wednesday Season 2 Trailer: नेटफ्लिक्स ने बुधवार को फैंटेसी एडवेंचर सीरीज वेडनेसडे के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया। दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय इस सीरीज में वेडनेसडे एडम्स एक बार फिर नेवरमोर में नये एडवेंचर के लिए तैयार है। दूसरा सीजन दो भागों में रिलीज किया जाएगा।

वेडनेसडे की नेवरमोर एकेडमी में वापसी

ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेडनेसडे अपने स्कूल नेवरमोर एकेडमी वापस आई है। सीजन एक की घटनाओं के बाद अब उसे सेवियर ऑफ नेवरमोर कहा जाने लगा है। वो हीरो बन चुकी है और स्टूडेंट्स उसका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं। फिर वेडनेसडे के दुश्मन सक्रिय होते हैं और उसकी आंखों से ब्लैक टियर्स बहने लगते हैं।

इसका मतलब है कि खतरा सिर पर है। वेडनेसडे को अपने स्कूल और साथियों को बचाने के लिए आर या पार की लड़ाई लड़नी होगी। वेडनेसडे को इस बार कई डरावने क्रीचर्स का भी सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: July OTT Releases: ओटीटी पर जमकर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा, यहां देखें जुलाई में आ रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

वेडनेसडे सीजन 2 दो भागों में रिलीज किया जा रहा है। पहला भाद 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगा, जबकि दूसरा भाग 3 सितम्बर को रिलीज होगा। दोनों पार्ट्स में 4-4 एपिसोड्स होंगे।

इस सीरीज का पहला सीजन 2022 में आया था और लगभग तीन साल बाद दूसरा सीजन आ रहा है। वेडनेसडे रिलीज होते ही काफी लोकप्रिय हो गया था। भारत में भी इस सीरीज के देखने वालों की तादाद अच्छी-खासी है। खासकर, टीनेस बच्चों में खासा क्रेज है।

क्या है Wednesday की स्टार कास्ट?

शो में वेडनेसडे एडम्स का किरदार जेना ऑर्टेगा निभाती हैं। जेना नेटफ्लिक्स की ही साइकोलॉजिकल क्राइम सीरीज यू में भी नजर आ चुकी हैं और फिल्में भी करती रहती हैं, मगर वेडनेसडे ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलवाई।

शो को अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर ने क्रिएट किया है। जेना के अलावा शो में कैथरीन जेटा जोन्स वेडनेसडे की मां मॉर्टिशिया एडम्स और लुइस गजमैन पिता गोमेज एडम्स के किरदार में हैं। हंटर डूहन टायलर गैलपिन के रोल में हैं, जो असल में हाइड होता है।

दूसरे सीजन में वेडनेसडे और हाइड के बीच रोमांचक लड़ाई दिखाई जाएगी।