मुंबई। Pati Patni Aur Panga: कलर्स टीवी एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रिएलिटी चेक’ लेकर आ रहा है। इस शो में सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्तों की गहराई की पड़ताल की जाएगी, मगर हल्के-फुल्के अंदाज में।
चैनल ने बुधवार को कई प्रोमो जारी किये, जिनमें से एक में होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी को इंट्रोड्यूस करवाया गया। आइए, आपको विस्तार से इस अनोखे रिएलिटी शो के बारे में बताते हैं।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
‘पति पत्नी और पंगा’ एक अनोखा रिएलिटी शो है, जो विवाहित और अविवाहित सेलिब्रिटी जोड़ियों के बीच के रिश्तों को केंद्र में रखता है। यह शो ना केवल रोमांस और प्यार की मिठास को दर्शाता है, बल्कि रिश्तों में आने वाली रोजमर्रा की छोटी-मोटी नोकझोंक, मजेदार तकरार और प्यार भरे पलों को भी उजागर करता है।
शो में जोड़ियां विभिन्न मजेदार और चुनौतीपूर्ण टास्क्स में हिस्सा लेंगी, जो उनकी आपसी समझ, संवाद और केमिस्ट्री को परखेंगे। यह शो दर्शकों को सेलिब्रिटी जोड़ियों की जिंदगी में झांकने का मौका देता है, जिसमें हंसी, ड्रामा और रिश्तों की सच्चाई का मिश्रण होगा।
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo: आ गई तारीख! इस दिन से आपके ड्राइंग रूम में लौटेगी तुलसी, देखें पहला प्रोमो
Jashn-baazi ki baat hai! 🥳
— ColorsTV (@ColorsTV) July 9, 2025
Kyunki… Pati Patni aur Panga aa raha hai, leke masti ka naya paigaam. Har weekend hoga entertainment ke naam, 2nd August se, raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioHotstar par. @munawar0018 @iamsonalibendre @gurruchoudhary @imdebina @eyehinakhan… pic.twitter.com/20jx9e9scV
कौन हैं शो के होस्ट?
शो को होस्ट कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी। सोनाली अपनी शालीनता और अनुभव के साथ शो में चार चांद लगाएंगी, जबकि मुनव्वर अपने मजेदार और जमीनी अंदाज में पति के दृष्टिकोण को सामने लाएंगे।
मुनव्वर ने शो के बारे में कहा, “जिंदगी में थोड़ा पंगा तो बनता है! इस शो में मैं पतियों की तरफ से उनकी रोजमर्रा की बातें और मजेदार तकरार सामने लाऊंगा, जैसे गीले तौलिये का मसला, किचन में प्रयोग या भूली हुई एनिवर्सरी।” वहीं, सोनाली ने बताया कि यह शो उनके अपने वैवाहिक जीवन से मिलता-जुलता लगता है, जिसमें छोटी-छोटी बातें रिश्तों को खास बनाती हैं।
कौन से सेलिब्रिटी ले रहे हैं भाग?
शो में अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं। ये टीवी, बॉलीवुड और खेल जगत से हैं। इनमें शामिल हैं:
- हिना खान और रॉकी जायसवाल
- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
- रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
- स्वरा भास्कर और फहद अहमद
- गीता फोगाट और पवन कुमार
- सुदेश लहरी और ममता लहरी
- अविका गोर और मिलिंद चंदवानी
👫❤💥
— ColorsTV (@ColorsTV) July 8, 2025
Dekhiye #PatiPatniAurPanga – Jodiyon Ka Reality Check, jald sirf #Colors aur @JioHotstar par.#GurmeetChoudhary #DebinaBonnerjee #HinaKhan #RockyJaiswal #AvikaGor #MillindChandwani #SwaraBhasker #FahadAhmad #GeetaPhogat #PawanKumar pic.twitter.com/T3ahq86aFD
इसके अलावा कुछ अन्य जोड़ियों के नाम भी चर्चा में हैं, जैसे अली गोनी और जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, राहुल वैद्य और दिशा परमार और अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी। ये जोड़ियां शो में अपने रिश्तों की मजबूत और कमजोर कड़ियों को दर्शकों के सामने लाएंगी।
क्या है शो का फॉर्मेट?
‘पति पत्नी और पंगा’ में जोड़ियां एक-दूसरे के खिलाफ मजेदार और हल्के-फुल्के टास्क्स में हिस्सा लेंगी, जो उनकी केमिस्ट्री और आपसी तालमेल को परखेंगे। ये टास्क्स रिश्तों में मौजूद छोटी-छोटी बातों जैसे एक-दूसरे की बात पूरी करना, गुप्त संदेशों को समझना, मजेदार उपनामों का इस्तेमाल और हल्की-फुल्की नोंकझोंक को दर्शाएंगे। शो का उद्देश्य रिश्तों की वास्तविकता को हास्य और मनोरंजन के साथ पेश करना है।
कब शुरू होगा पति पत्नी और पंगा?
शो कलर्स टीवी पर 2 अगस्त से शुरू होगा। यह वीकेंड शो है, जो रात 9.30 बजे से कलर्स पर देखा जा सकेगा। दर्शक इसे जिओ हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे।
‘पति पत्नी और पंगा’ नाम से 2020 में एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज MX Player पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें नवीन कस्तूरिया और अदा शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि, यह नया रिएलिटी शो उससे पूरी तरह अलग है और इसका फॉर्मेट रिएलिटी टीवी पर आधारित है।